
बस्ती, उत्तर प्रदेश – मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्रा ने कृषि कार्यो में नवाचार (काला नमक चावल उत्पादन में) शासन द्वारा पुरस्कृत किए गये संयुक्त कृषि निदेशक अविनाश चन्द्र तिवारी को मण्डलीय बैठक में सम्मान पत्र प्रदान किया. उल्लेखनीय है कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह की 120वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में 23 दिसम्बर 2022 को आयोजित “किसान सम्मान दिवस 2022” के अवसर पर यह सम्मान मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लोक भवन लखनऊ में प्रदान किया गया था. इस अवसर पर जिलाधिकारी बस्ती श्रीमती प्रियंका निरंजन, सिद्धार्थनगर के संजीव रंजन, संतकबीर नगर प्रेम रंजन सिंह, सीडीओ जयेन्द्र कुमार, डा. राजेश कुमार प्रजापति तथा मण्डलीय अधिकारीगण उपस्थित रहे.
मण्डलायुक्त ने संयुक्त कृषि निदेशक को किया सम्मानित