शुक्रवार को अंधेरी वेस्ट स्थित सिनेपोइल्स में दिव्यांश पंडित की शॉर्ट फिल्म “पिंड दान” की स्क्रीनिंग हुई. इस मौके पर मशहूर निर्माता निर्देशक अब्बास मस्तान, गीतकार समीर अंजान, सिंगर शान जैसी फिल्मी हस्तियां विशेष रूप से मौजूद रहीं. दिव्यांस पंडित कई शॉर्ट फिल्म्स का निर्माण कर चुके हैं, जिनमें से “पिंड दान” एक है. विल्ड बफालोज इंटरटेनमेंट के बैनर तले दिव्यांश पंडित के निर्देशन में उनके द्वारा निर्मित “पिंड दान” में मशहूर गीतकार हसरत जयपुरी के पोते आदिल जयपुरी, यतिन कार्येकर एवं दिव्यांगना जैन आदि कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई है. फिल्म समाज की एक गंभीर विषय को छूती है, जिससे लड़ते हुए एक मासूम की जवानी तक की लड़ाई, फिर उसके “पिंडदान” से अंत को जिस तरह से दिव्यांश पंडित ने पर्दे पर उतारा है, उसकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है. 29 मिनट की यह शॉर्ट फिल्म किसी भी संवेदनशील व्यक्ति को झकझोर सकती है.
फिल्म की शुरुआत पुलिस स्टेशन में दहेज मामले को लेकर मीर-पीट करके आए पति-पत्नी की लड़ाई से शुरू होती है, जिसके बाद नायक पुलिस इंस्पेक्टर शिव पाटिल (आदिल जयपुरी) के अंतर्द्वंद जाहिर होते हैं. पुलिस स्टेशन में पुलिसकर्मियों द्वारा एनुअल फंक्शन में डांस करने की बात करने पर वह अपने मामा द्वारा बचपन के उत्पीडन याद करता है, जो आज तक भूल नहीं पाता क्योंकि वह बहुत यातनापूर्ण होती है. इस समय भाई-बहन साथ रहते हैं और मामा-मामी अलग रहते हैं. मामा जिंदगी के अंतिम दिन गिन रहा होता है जबकि उस यातना की गवाह उसकी छोटी बहन गर्भवती है, जिसका 9वां महीना चल रहा होता है… इस दौरान जो भी घटता है, उसे पर्दे पर उतारना और इस खूबसूरती से उतारना सबसे बड़ा चैलेंज था, जिसमें दिव्यांश पूरी तरह से सफल रहे हैं. सभी कलाकारों ने काफी उम्दा काम किया है. गीत मशहूर गीतकार समीर ने लिखे हैं, जबकि इसे आवाज दी है शान ने. फिल्म उनके ऑफिसियल यूट्यूब चैनल WildBuffaloesent पर फिल्म अपलोड कर दी गई, जिसे हर कोई देख सकता है.
- दिनेश कुमार