Tuesday , 28 March 2023
वन विभाग के कृत कार्रवाई से तीन अजगर पकड़े गए किसानों में खुशी का माहौल

वन विभाग के कृत कार्रवाई से तीन अजगर पकड़े गए किसानों में खुशी का माहौल

बस्ती उत्तर प्रदेश:- जनपद बस्ती के थाना क्षेत्र गौर के पड़री गांव में कुछ किसान मजदूरों के साथ गन्ना कटाई एवं छिलाई का काम रहे थे कि खेत में ही गन्ने के बीच में अजगर मिलने से अफरा-तफरी मच गई.
किसानों ने इस बात की सूचना वन विभाग के कर्मचारियों को दी, सूचना पर पहुंचे वन विभाग के वन दरोगा हरिओम पांडेय, वन रक्षक धर्मेंद्र यादव ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल प्रभाव से वन विभाग के कर्मचारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर भौतिक परीक्षण निरीक्षण किया गन्ने के खेत का चप्पा चप्पा छान मारा तदुपरांत गन्ने के खेत में तीन जिंदा पाइथन मिलने की पुष्टि हुई.

वन विभाग की उनकी पूरी टीम के साथ पहुंचकर स्थित को हैंडल करते हुए किसानों को निश्चित किया एवं पूरे क्षेत्र को संभावित जगहों पर भ्रमण किया कर्मचारियों ने सुरक्षित तरीके से ग्रामीणों के सहयोग से अजगरों को पकड़ कर बोरे में रखकर ले गए.
गन्ने के खेत में अजगर मिलने से क्षेत्र के अन्य किसानों में दहशत का माहौल बना हुआ था उनका कहना है कि गांव के अन्य खेतो में भी अजगर हो सकते हैं प्रशासन को इसके लिए ठोस कदम उठाए एवं किसानों को आश्वासन करें कि अब अजगर पाइथन जीव नहीं है हालांकि वन विभाग के कर्मचारियों ने संभावित जगह के क्षेत्रों की छानबीन की परंतु कोई भी पाइथन ना मिलने की पुष्टि के बाद ग्राम वासियों में संतोष का माहौल है.

वन विभाग के कृत कार्रवाई से तीन अजगर पकड़े गए किसानों में खुशी का माहौल