अफगानिक्तान में महसूस की गई भूकंप के तेज के झटके

बीजिंग| अफगानिस्तान में मंगलवार देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए.
चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (सीईएनसी) के अनुसार अफगानिस्तान में देर रात 12 बजकर 47 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.9 मापी गयी है.
केन्द्र के अनुसार भूकंप का केंद्र 36.5 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 70.8 डिग्री पूर्वी देशांतर पर सतह से 230 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था

अफगानिक्तान में महसूस की गई भूकंप के तेज के झटके

Published
Categorized as WORLD