Sunday , 2 April 2023

साधना के नाम बहू अपर्णा का इमोशनल लेटर

लखनऊ. मुलायम सिहं यादव की पत्नी साधना गुप्ता अब सिर्फ परिवार की यादो में है.उनका शनिवार को गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल मं निधन हो गया. बहू अपर्णा यादव ने सास को एक इमोशनल चिट्ठी लिखी है. लेटर में उन्होंने अपनी सास को सखी बताया है. उन्होंने लिखा ममता और स्नेह का आंचल सूख गया. जिस वटवृक्ष क छावं में हम में सभी है, उस बरगद नेता जी का सहारा देने वाली मां चली गई.

साधना के नाम बहू अपर्णा का इमोशनल लेटर