
बस्ती उत्तर प्रदेश:- क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय /कौशल विकास मिशन/माडल कॅरियर सेन्टर एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बस्ती के द्वारा जनपद बस्ती के विकासखंड विक्रमजोत, कार्यालय परिसर में दिनांक- 21 जनवरी, 2023 को रोजगार मेला का आयोजन किया गया. जिसमें निजी क्षेत्र की तीन कम्पनियां एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, होली हर्ब, एवं ब्राइट फ्यूचर ऑर्गेनिक ने एजेंट पद वैलनेस एडवाइजर और ब्लॉक ऑफिसर के पदों पर भर्ती हेतु प्रतिभाग किया. जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा एव सुनील कुमार कौशल खंड विकास अधिकारी विक्रमजोत ने रोजगार मेला के आयोजन का शुभारम्भ किया. जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र वर्मा ने उपस्थित नियोजकों और प्रतिभागी अभ्यर्थियों का स्वागत किया गया. अपने सम्बोधन में कहा कि आज के इस रोजगार मेला में आये हुए प्रतिभागी अभ्यर्थी निःशुल्क साक्षात्कार देकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं. उन्होने अभ्यर्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उनके द्वारा कंपनी में चयनित अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर भी प्रदान किया गया. खंड विकास अधिकारी विक्रमजोत सुनील कुमार कौशल जो कि इस रोजगार मेला आयोजित कराने वाले मुख्य आयोजक रहे उन्होंने अपने संबोधन उन्होंने अपने संबोधन कहा की यह रोजगार मेला एवं करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन जिला सेवायोजन अधिकार अवधेन्द्र प्रताप की पहल पर किया गया बहुत ही सराहनीय कार्य है तथा आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज के युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध कर पाना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है किंतु इस प्रकार के आयोजन से काफी सहूलियत होगी. रोजगार मेला के आयोजन में विक्रमजोत ब्लॉक के प्रतिभागी अभ्यर्थियों को उनके शैक्षिक योग्यता अनुसार रोजगार प्राप्त होगा कौशल विकास मिशन हरैया केंद्र के सेटर मैनेजर आर बी चौधरी ने केंद्र पर संचालित प्रशिक्षण के बारे मे जानकारी दिया. तथा उनके द्वारा भारत सरकार द्वारा संचालित उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के प्रशिक्षण केंद्र हरैया में मैसर्स टेक्नो ओरिजंस प्राइवेट लिमिटेड सेंटर में हेल्थ केयर एडवांस जीडीए 1 वर्षीय निशुल्क ट्रेनिंग प्रोग्राम के अंतर्गत 15 महिला अभ्यर्थियों का चयन किया गया. कार्यक्रम का संचालन चंद्र वीर सिंह एमआईएस कौशल विकास केंद्र बस्ती ने किया में इस रोजगार मेले में 213 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें से 77 अभ्यर्थियों का चयन किया गया. इस अवसर ईशान प्रकाश सहायक रोजगार सहायता अधिकारी, पुरूषोत्तम चौधरी , पंकज कुमार श्रीवास्तव , मो०वसीम खान, प्रमोद कुमार व यंग प्रोफेशनल, जय कुमार लाल जी व विकास खंड के सभी कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहें. अंत मे खंड विकास अधिकारी विक्रमजोत ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया.
विक्रमजोत में लगा रोजगार मेला ,77 को मिला रोजगार