
संवाददाता/शिवम अग्रहरी
उत्तर प्रदेश,बस्त:– क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय/माडल कॅरियर सेन्टर बस्ती एवं आरसीसी कालेज आफ फार्मेसी गनेशपुर बस्ती के संयुक्त तत्वावधान में 29 अगस्त को सुबह 10 बजे आरसीसी कालेज आफ फार्मेसी गनेशपुर में एकदिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया. 12 निजी कम्पनियों के भर्ती अधिकारी (कैम्पस भर्ती) के माध्यम से बेरोजगार 1638 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया जिसमें से 901 अभ्यर्थियों का चयन किया गया . चयनित हुए छात्र- छात्राओं को कंपनियों द्वारा लेटर प्रदान किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी गयी |
कार्यक्रम में उपस्थित आर सी सी कालेज के चैयरमेन शैलेश चौधरी, विधायक हर्रैया अजय सिंह एवं विधायक बस्ती सदर महेंद्र नाथ यादव सांसद प्रतनिधि राजेश पाल चौधरी उपस्थित रहे .
आरसीसी कॉलेज ऑफ फार्मेसी में लगा रोजगार मेला,901 अभ्यर्थी चयनित.