Friday , 24 March 2023

फर्जी एक्टर शाहिद ने अपने फर्जी गिफ्ट के साथ किया मीरा राजपूत और ईशान खट्टर को सरप्राइज

लगता है शाहिद कपूर अपनी अपकमिंग अमेजन ओरिजिनल फर्जी की तरह असल लाइफ में भी हैं एक फर्जी. ऐसा क्यों …तो ये भी आपको बताते है. हाल ही में प्राइम वीडियो ने फर्जी एक्टर शाहिद कपूर की एक वीडियो शेयर की. जारी वीडियो में शाहिद की पत्नी मीरा राजपूत अपने देवर, ईशान खट्टर के साथ फन और ह्यूमरस मजाक करती नजर आ रही हैं. वीडियों में दिखाया गया है कि शाहिद दोनों को कुछ गिफ्ट्स देते हैं जिसके बारे में बात करते हुए मीरा और ईशान, शाहिद के इस जेस्टर की तराफी करते है. लेकिन तभी कहानी में एक ट्विस्ट आता है जब उन्हें पता चलता है कि शाहिद का दिया हुआ गिफ्ट “फर्जी” हैं.
वीडियो में आगे दोनों एक्टर से कन्फ्रंट करते है और फिर वो अपने मस्ती भरे अंदाज में बताते है कि ये गिफ्ट उन्हें शाहिद कपूर ने नही बल्की सनी ने भेजा है. ऐसे में साफ है फर्जी शाहिद अपने इस टाइटल को पूरी तरह जी रहे हैं.
बता दें, शाहिद कपूर के साथ इस सीरीज में प्रतिभाशाली अभिनेता विजय सेतुपति, राशि खन्ना, के के मेनन, भुवन अरोरा, रेजिना कैसेंड्रा और अमोल पालेकर की प्रमुख भूमिकाएं हैं. डी2आर फिल्म्स द्वारा निर्मित यह सीरीज 10 फरवरी 2023 से भारत और 240 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.

फर्जी एक्टर शाहिद ने अपने फर्जी गिफ्ट के साथ किया मीरा राजपूत और ईशान खट्टर को सरप्राइज