
उत्तर प्रदेश बस्ती- जिले के कई क्षेत्र बाढ़ से प्रभावित हैं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं डिप्टी सीएम बृजेश पाठक लगातार दौरा कर रहे हैं बाढ़ में फंसे हुए व्यक्तियों को उचित स्थान पर तथा राशन सामग्री वितरण किया जा रहा है वही जिला अधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन लगातार बाढ़ क्षेत्रों में दौरा कर रहे हैं ऐसा एक मामला.
बस्ती जिले के सलटौआ ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा अजगैवा जंगल के खलवा बजरिया में गांव बाढ़ सी हालत हो गई है गांव के बगल में काफी पानी आ जाने से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है वही गांव वालों ने बताया कि हम लोगों का फसल पक कर तैयार था लेकिन बाढ़ के प्रकोप से सारे फसल पानी से बर्बाद हो गया, किसानों ने अपनी बात रखते हुए सरकार से मुआवजा देने की गुहार लगाई है.
हरिराम यादव उर्फ नोहर यादव, सावित्री देवी, पारसनाथ, रामविलास, नंदकुमार अशीष ,गोरखनाथ, त्रिलोकी आदि लोगों कि फसल पानी का स्तर बढ़ जाने से फसल बर्बाद हो गई है .
पानी का स्तर बढ़ जाने से किसानों की फसल हो रही बर्बाद.