Tuesday , 21 March 2023

तीसरी बार कोटा चयन रद्द होने पर ग्रामीण भड़के रोड किया जाम

बस्ती उत्तर प्रदेश:- ग्रामीणों ने ग्राम सचिव को हटाने के लगाए नारे विकास खंड गौर के ग्राम पंचायत आमा भुइलापार के पंचायत भवन पर कोटा चयन की कार्यवाही पर्यवेक्षण अधिकारी एडीओ आईएसबी इंद्रेश कुमार यादव,सुधीर कुमार सिंह व महेंद्र प्रजापति की टीम द्वारा शुरू किया गया कोटा चयन के लिए आरती श्रीवास्तव,नीतू श्रीवास्तव व रीना श्रीवास्तव ने आवेदन किया सर्वसम्मति से नीतू श्रीवास्तव के पक्ष में लोगों ने समर्थन दिया कोटा चयन की कार्यवाही लिखने का अंतिम समय आया तो अचानक पर्यवेक्षण अधिकारी एडीओ आईएसबी इंद्रेश कुमार यादव ने बताया कि चयन प्रक्रिया रद्द की जाती है इतने में मौजूद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और बभनान गौर मार्ग पर आकर सड़क जाम कर दिया ग्रामीणों का कहना था कि विगत 13 अक्टूबर व 18 अक्टूबर को भी चयन के लिए ग्रामीणों को एकत्र किया गया था और कोरम के अभाव में चयन प्रक्रिया स्थगित कर दी गई थी सड़क जाम की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक गौर बृजेंद्र पटेल मयफोर्स पहुंचे और ग्रामीणों से कई चक्र में वार्ता कर जाम को खुलवाया BDO गौर द्वारा मामले से कराया गया अवगत- उप जिलाधिकारी वीडियो गौर को शीघ्र कोटा चयन कराने का दिया निर्देश- उप जिलाधिकारी कोटा चयन रद्द करने की कार्यवाही की कराऊंगा जांच- उप जिलाधिकारी

तीसरी बार कोटा चयन रद्द होने पर ग्रामीण भड़के रोड किया जाम