
उ०प्र० बस्ती:- उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक (सामान्य चयन) प्रतियोगिता परीक्षा 2019 के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं. जिन अभ्यर्थियों ने वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक भर्ती 2019 के लिए आवेदन किया हो वे अपने एडमिट कार्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. वनरक्षक एवं वन्यजीव रक्षक (सामान्य चयन) परीक्षा 2019, रविवार 21 अगस्त 2022 को पूर्वान्ह 10 बजे से जिले के 50 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएम प्रियंका निरंजन ने बताया कि परीक्षा प्रारंभ होने के पश्चात किसी भी दशा में अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित परीक्षा की तैयारी बैठक में उन्होंने सभी केंद्र व्यवस्थापक को संबोधित करते हुए कहा कि परीक्षा के दौरान सभी अभ्यर्थियों के बायोमैट्रिक डाटा कैपचरिंग की जाएगी. उपस्थिति पत्रक में उनका विवरण भरते हुए हस्ताक्षर भी कराए जाएंगे. ऐसा ना किए जाने की स्थिति में उनका अभ्यर्थन निरस्त किया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि ओएमआर उत्तर पुस्तिकाओं की मूल प्रति एवं कोषागार प्रति परीक्षा कक्ष के अंदर ही सील बंद किया जाएगा. ओएमआर उत्तर पुस्तिका की अभ्यर्थी प्रति अभ्यर्थियों को वापस करने के उपरांत ही उन्हें परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुमति दी जाएगी.
यूपीएसएसएससी के नोटिस के अनुसार, परीक्षा का आयोजन 27 जिलों – आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, आजमगढ़, बांदा, बरेली, बस्ती, बिजनौर, बुलंदशहर, देवरिया, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, गोंडा, गोरखपुर, जौनपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखीमपुर, मथुरा, मेरठ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, रायबरेली, सहारनपुर, सीतापुर, सुल्तानपुर एवं वाराणसी में किया जाएगा.
बस्ती जनपद मे 50 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी वन रक्षक परीक्षा.