
वाशिंगटन|अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मैनहट्टन के जिला अटॉर्नी की ओर से दायर आरोपों के परिप्रेक्ष्य में मंगलवार को अदालत में पेश हो सकते हैं.
सीएनएन ने सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी.
इससे पहले गुरुवार को श्री ट्रम्प के खिलाफ जूरी ने आरोप तय किये थे. कथित तौर पर व्यापार रिकॉर्ड को गलत साबित करने से संबंधित 30 से अधिक मामलों का उन्हें सामना करना पड़ सकता है.
पूर्व राष्ट्रपति ने हालांकि इन आरोपों को खारिज करने के साथ ही इसे राजनीतिक उत्पीड़न और चुनावी हस्तक्षेप करार दिया है.
अगले सप्ताह अदालत में पेश हो सकते हैं अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप