Tuesday , 21 March 2023

अपना फाउंडेशन” के तत्वाधान में फ्री मेडिकल चेकअप, दवाओं का हुआ वितरण। बस्ती, उत्तर प्रदेश

बस्ती (उत्तर प्रदेश): बस्ती के गनेशपुर नगर पंचायत में “अपना फाउंडेशन” की तरफ से फ्री स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों लोगों ने अपना चेकअप कराया. और मुफ्त में दवाईया ली, इस अवसर पर “अपना मेडिकल स्टोर” के उदघाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ चिकित्सक डॉ यस० हुसैन के द्वारा किया गया.

इस अवसर पर क्षेत्रवासियों को डेंगू से बचाव के उपाय के बारे में जानकारी दी गई मरीजों का परीक्षण निरीक्षण करके उनको मुफ्त में दवाएं उपलब्ध कराई गई.

मानव सेवा से बड़ा कोई कर्म नहीं

जर्रार अहमद ने बताया कि मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा है “अपना फाउंडेशन” और हमारी यह कोशिश रहेगी कि हम भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करते रहें लोगों की सभी जरूरतों को पूरा करने में हम सक्षम तो नहीं हैं परंतु जो मूलभूत और जरूरी आवश्यकताएं हैं उसको पूरा करने में “हमारा फाउंडेशन” लोगों की मदद करने का हर संभव प्रयास करेगा, हम अपने सेवा भाव से जनमानस की सेवा में हमेशा समर्पित है.

पिछड़े क्षेत्रों में चिकित्सा का अभाव

वरिष्ठ पत्रकार अब्बास खान ने बताया कि अभी भी ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा का अभाव है इन्हीं अभाव के कारण और जानकारी न होने से लोग रोगों से ग्रसित हो जाते हैं यदि समय पर उचित चिकित्सीय परामर्श व्यक्तियों के लिए उपलब्ध हो तो काफी संख्या में लोगों की जान बचाई जा सकती है उन्होंने बताया कि सरकार को भी चिकित्सा के क्षेत्र में विशेष कदम उठाने की जरूरत है जिससे समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक चिकित्सीय सुविधा को पहुंचाया जा सके.

डॉ० यस० हुसैन ने बताया डेंगू से बचाव के तरीके.

डेंगू के लक्षण, सिर दर्द, मांसपेशियों, हड्डियों और जोड़ों में दर्द, जी मिचलाना, उल्टी लगना, आंखों के पीछे दर्द, ग्रंथियों में सूजन, त्वचा पर लाल चकत्ते होना. आगे डॉक्टर ने बताया कि यह सब लक्षण दिखने पर समय रहते मरीज को हॉस्पिटल पहुंचकर चिकित्सक से सलाह लेनी चाहिए उचित दवा लेने पर डेंगू बुखार खत्म हो जाता है

डेंगू से बचाव के तरीके, घर के आसपास पानी जमा न होने दें,

कूलर का पानी सप्ताह में एक बार अवश्य बदले, घर में कीटनाशक दवाई छिड़के, बच्‍चों को ऐसे कपड़े पहने जिससे उनके हाथ पांव पूरी तरह से ढके रहे, सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें, मच्छर भगाने वाली दवाइयों का प्रयोग करें, टंकियों और बर्तनों को ढक कर रखें.

नि:शुल्क दवा वितरण 

स्वास्थ्य शिविर मे “अपना फाउंडेशन” के द्वारा सहभागिता की गयी. शिविर में मरीजों को डॉक्टर के परामर्श अनुसार नि:शुल्क दवाई दी गई. सैकड़ों की संख्या में रोगियों को निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श व दवाएं प्रदान की गईं.

ये लोग रहे मौजूद

आयोजक अपना मेडिकल स्टोर गणेशपुर, सहयोग “अपना फाउंडेशन” और न्यूज NT 24 अब्बास खान ब्यूरो चीफ, मुख्य अतिथि डॉ० एस.हुसैन, डॉ० एम० एस० खान, डॉ० एजाज, जर्रार अहमद, लड्डन खान, सलीम खान, मंसूर अहमद, मंटू, आमिर मेकरानी, ताबिश मेकरानी, जीशान खान, अकबर हुसैन, शहरेयार खान, विपिन यादव, रहबर हसन, जमील अहमद, रफीक खान, देवा, सहित सैकड़ों की संख्या में वरिष्ठ चिकित्सकों की देखरेख में स्वास्थ्य शिविर में मुफ्त परामर्श, मुफ्त जांच, मुफ्त दवा वितरण लोगों ने मुफ्त शिविर का लाभ उठाया.

अपना फाउंडेशन” के तत्वाधान में फ्री मेडिकल चेकअप, दवाओं का हुआ वितरण. बस्ती, उत्तर प्रदेश