Sunday , 2 April 2023

निःशुल्क मेगा मेडिकल कैम्प का आयोजन हुआ

बस्ती उत्तर प्रदेश:- बस्ती के विकास खंड बहादुर के ग्राम पंचायत रानी पुर चौराहा पर अलखैर वेल्फेयर ट्रस्ट के सौजन्य से निःशुल्क मेगा मेडिकल कैंप का अयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक प्रतिनिधि नासिर खान,ने किया. मेडिकल कैंप का अयोजन अलखैर वेल्फेयर ट्रस्ट के प्रबंधक मेराज अहमद खान, वसीम शेख, निसार अहमद नेता ने किया. हेड कांस्टेबल कलवारी गोपाल यादव व हेड कांस्टेबल पन्ने लाल यादव ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. कैंप को प्रमोट करने के लिए महाराष्ट्र के मशहूर कार्पोरेटर सैय्यद मतीन ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. कैंप में श्रीकृष्णा मिशन हास्पिटल बस्ती व फिट फैमिली क्लब के डाक्टर फजलुद्दीन, मार्केटिंग मैनेजर अनिल चौधरी, एनम सरिता, आराधना , अनिल वर्मा, डाली, अजय वर्मा, ने लगभग 165 मरीजों का निःशुल्क इलाज किया और दवाइयों का वितरण भी किया. कार्यक्रम में निःशुल्क जाँच, ब्लडप्रेशर, शुगर आदि की गयी और निःशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया. आदिल खान (चंबल वाले गुरु) जी ने आयोजकों तथा ग्रामवासियों का विशेष अभार वक्त किया. कार्यक्रम में श्रीमती गीता भारती एम एल सी चुनाव प्रभारी, इमरान प्रधान, फरीद प्रधान, रिजवान अहमद प्रधान, लवकुश यादव, नूर मोहम्मद प्रधान, काबर प्रधान, वीरेंद्र कुमार प्रधान, शेर मोहम्मद प्रधान, भीम विक्रम सेन प्रधान, जहांगीर आलम, हैदर अली, दिलशाद अहमद, विजय प्रकाश बीडीसी , साबिर अली, शैलेन्द्र कुमार आदि ने अपना विशेष सहयोग दिया.

निःशुल्क मेगा मेडिकल कैम्प का आयोजन हुआ