Friday , 24 March 2023
नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जन्म दिवस पर निःशुल्क सेवा शिविर का आयोजन

नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जन्म दिवस पर निःशुल्क सेवा शिविर का आयोजन

कोलकाता. एलायंस 202 ने 22 जनवरी, 2023 को जैन अस्पताल में मुख्य नेत्र शिविर ( Eye Camp ) किया गया , जहां 383 मरीजों के ईसीजी, मधुमेह, दंत चिकित्सा, रक्त शर्करा और आंखों के ऑपरेशन के लिए मुफ्त जांच हुई.
328 मरीजों को चश्मे दिए जाएंगे और 32 मरीजों का आंखों का ऑपरेशन होगा. इस गतिविधि में संजय सेठिया का बहुत बड़ा सहयोग रहा और उनके मदद से यह गतिविधियां इतनी अच्छी हो पाई. इस गतिविधि में सुनीता नाहटा, रेणु आंचलिया, कनक चोपड़ा, अनीता दुगड़, सुनीता सुराना, विनोद घोषाल शामिल रहे .
अलायंस के मेंबर्स ने जिन्होने डोनेशन दिया, उनको और सब लोगों को मैं बहुत बहुत धन्यवाद देती हूं जिनके कारण ये एक्टिविटी सफल हो पाई. सतीश भैया और कमल जी ने इस कैंप में आकर हम सबका उत्साहवर्धन किया. यह जानकारी सुरेन्द्र मुनोत ,कोलकाता ने दी.

नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जन्म दिवस पर निःशुल्क सेवा शिविर का आयोजन