
- 60 किलोग्राम गांजा, क्रेटा कार, छह मोबाइल और डोंगल किया बरामद
- बिहार से सस्ते दाम पर गांजा खरीद, नोएडा-दिल्ली में करते थे विक्री
भदोही. उत्तर प्रदेश की भदोही पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन चेकिंग के दौरान पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 60 किलोग्राम गांजा और तस्करी में प्रयोग में लाए जाने वाली क्रेटा कार, 06 मोबाइल और उसका डोंगल भी बरामद किया है. गांजा के कुल बरामदगी 30 लाख की बतायी गयी है.
अपर पुलिस अधीक्षक भदोही के अनुसार पुलिस अधीक्षक भदोही डॉ अनिल कुमार के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर के नेतृत्व में थाना ऊंज पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर जंगीगंज ओवर ब्रिज के पास वाहन चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान पुलिस को देखकर संदिग्ध वाहन भागने लगा. पुलिस ने पीछा कर अंतर्राज्यीय गांजा तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना सहित पांच गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इस दौरान तस्करों के कब्जे से तीन बोरियों में 60 किलो नाजायज गांजा जिसकी कीमत करीब बारह लाख रुपये है बरामद किया है. बरामदगी के आधार पर गिरोह के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया.पुलिस कार समेत 30 लाख की बरामदगी दिखाया है.
गिरफ्तार गांजा तस्करों में रवि यादव उर्फ मंगल पुत्र दुलीचन्द यादव निवासी पुठी थाना बेवसिटी जनपद गाजियाबाद. कासिम पुत्र नईम, निवासी तुरतीपुरइला थाना नखासा जिला सम्भंल. प्रशान्त शर्मा पुत्र श्रीराम शर्मा, शिवपुरी कालोनी थाना विजयनगर जनपद गाजियाबाद.शिवनान पुत्र शाहिद,निवासी रुकनुदीन सराय थाना नखासा जनपद सम्भल. फैजान पुत्र शाहिद हुसैन निवासी रुकनुद्दीन सराय थाना नखासा जिला सम्भल हैं. सभी तस्कारों की उम्र 22 से 25 वर्ष के बतायी गयी है.
गैंग सरगना रवि यादव उर्फ मंगल का आपराधिक इतिहास है. गिरोह सरगना के विरुद्ध जनपद हापुड़, गौतमबुद्ध नगर व गाजियाबाद में गैंगस्टर, हत्या के प्रयास,लूट, छिनैती, एनडीपीएस, छेड़खानी सहित गंभीर अपराधों के एक दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं. अभियुक्तों के अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की जांच व आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है.
गिरफ्तारशुदा तस्करों द्वारा बताया गया कि उनका अंतर्राज्जीय स्तर पर गांजा तस्करी करने का नाजायज गिरोह है. बिहार के जंगलों के सस्ते दाम पर गांजा खरीद कर दिल्ली, नोएडा व आसपास के शहरों में महंगे दाम पर गांजा बिक्री का काम करते हैं. गांजा बिक्री से मिले पैसे को आपस में बांटकर अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति करते हैं.
पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने तस्करों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का ईनाम दिए जाने की घोषणा की है. गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक ऊंज छोटक यादव, उपनिरीक्ष शमशाद खाँ, गुरुज्ञान चन्द्र पटेल, जामवंत सिंह यादव के अलावा जवानों में इफ्तेखारुद्दीन,आदित्य नरायण यादव, आदर्श शर्मा, चालक, शशिकान्त सिंह यादव, अजीत सिंह , उत्कर्ष सिंह , विशाल सिंह थाना ऊंज शामिल रहे.
भदोही : गिरफ्तार पांच अंतरप्रांतीय तस्करों के पास से 12 लाख का गांजा बरामद