
पणजी. कांग्रेस ने गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और भाजपा प्रवक्ता द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज पर दिए गए बयानों पर अपना रुख स्पष्ट करने के लिए कहा. कांग्रेस मीडिया सेल के अध्यक्ष अमरनाथ पंजीकर ने आरोप लगाया कि यह बार-बार साबित हो चुका है कि भाजपा सिर्फ अपनी राजनीतिक महत्वकांक्षांओं के लिए ‘हिंदुत्व’ और ‘महान नेताओं के नाम’ का उपयोग करती है. उन्होंन कहा कि भाजपा के मन में हिंदुत्व के लिए कोई सम्मान नहीं है, भारत के महान नेताओं के लिए भाजपा की तथाकथित देशभक्ति नकली है और यह .महाराष्ट्र के राज्यपाल और भाजपा प्रवक्ता द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान करने वाले बयानों से एक बार फिर से साबित हुआ है.
श्री पंजिकर ने कहा कि “गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत महाराष्ट्र के राज्यपाल और भाजपा प्रवक्ता द्वारा दिए गए घृणित बयानों पर अपना रुख स्पष्ट करें.” गौरतलब है कि महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी ने छत्रपति की विरासत को पुरानी बताते हुए उनकी तुलना केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी से की थी.
उन्होंने कहा कि गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत को आज शाम भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के उद्घाटन समारोह के दौरान अपनी स्थिति स्पष्ट करने का अवसर प्राप्त हुआ है. मुझे उम्मीद है कि वह समझदारी से काम लेंगे और छत्रपति शिवाजी महाराज के संदर्भ में किसी गलत प्रतिक्रिया से बचेंगे.
कोश्यारी और भाजपा प्रवक्ता के बयानों पर अपना रुख स्पष्ट करें गोवा के सीएमः कांग्रेस