गोगुंदा पुलिस ने भुताला में छापा मारकर अवैध शराब जब्त की, आरोपी गिरफ्तार

गोगुंदा

उदयपुर जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गोगुंदा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भुताला गांव में एक मकान से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की और आरोपी को गिरफ्तार किया. जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर थानाधिकारी माधव उपाध्याय आईपीएस प्रशिक्षु के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई.

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि भुताला गांव के वास चौराहा के सामने स्थित एक दुकान में अवैध शराब बेची जा रही है. सूचना की पुष्टि के लिए दो कांस्टेबलों को बोगस ग्राहक बनाकर दुकान पर भेजा गया. आरोपी ने दोनों जवानों से फोन-पे के माध्यम से पैसे लेकर 4 बीयर की बोतल दी, जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर छापा मारा.

पुलिस ने आरोपी विमल कुमार पुत्र रोशनलाल खटीक (27), निवासी वास भुताला, को गिरफ्तार किया और दुकान की तलाशी के दौरान 31 बोतल किंगफिशर बीयर, 34 पव्वे देसी घुमर शराब और 4 लीटर देशी महुआ शराब बरामद की. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया. पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी लंबे समय से अवैध शराब का धंधा कर रहा था और उसके खिलाफ पहले भी शिकायतें मिल रही थीं.इस कार्रवाई में थानाधिकारी माधव उपाध्याय आईपीएस प्रशिक्षु, एएसआई विनेश कुमार, हेड कांस्टेबल योगेश्वर सिंह, कांस्टेबल सतीश चौधरी, राकेश कुमार, भूपेंद्र सिंह और सत्यनारायण शामिल रहे.