
– 27 सितंबर को महामहिम शारदीय नवरात्रि में विंध्यधाम में झुकाएंगे शीश
भदोही. राजस्थान के राज्यपाल एवं उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित कलराज मिश्र 27 सितंबर को मां विंध्यवासिनी के दरबार पहुंच कर दर्शन पूजन करेंगे. भदोही के प्रोटोकॉल अधिकारी की तरफ से यह जानकारी उपलब्ध कराई गयी है. राजस्थान के राज्यपाल महामाहिम पंडित कलराज मिश्र वाराणसी सर्किट हाउस से 27 सितंबर को सुबह 10:00 बजे कार द्वारा शक्तिपीठ के लिए प्रस्थान करेंगे. प्रोटोकॉल के अनुसार 11:30 बजे मिश्र विंध्यधाम पहुंचकर शारदीय नवरात्र में मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन करेंगे. राज्यपाल तकरीबन एक घंटे का वक्त मां विंध्यवासिनी पीठ में बिताएंगे.
मिर्जापुर स्थित शक्तिपीठ मां विंध्यवासनी का दर्शन-पूजन करने के बाद महामहिम राज्यपाल लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे. विंध्याचल धाम से सीधे दोपहर 12:30 बजे सीधे कार द्वारा भदोही होते हुए बाबतपुर हवाई अड्डे के लिए निकल जाएंगे. लगभग 2:00 बजे बाबतपुर पहुंच जाएंगे.
राज्यपाल पंडित कलराज मिश्र विंध्यवासिनी का करेंगे दर्शन-पूजन