Sunday , 2 April 2023
डॉ कृष्णा चौहान द्वारा मुम्बई में “राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2023” सीज़न 2 का भव्य और सफ़ल आयोजन

डॉ कृष्णा चौहान द्वारा मुम्बई में “राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2023” सीज़न 2 का भव्य और सफ़ल आयोजन

  • एसीपी संजय पाटिल, एसीपी बाजीराव महाजन, इस्माइल दरबार, अभिजीत राणे, दिलीप सेन, अनिल नागरथ, केे.के. गोस्वामी, सिंगर ऋतु पाठक, अनिल काशी मुरारका, बी एन तिवारी, डॉ योगेश लखानी, लेखिका राखी वाधवानी को मिला सम्मान

मुंबई. गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को कृष्णा चौहान फाउंडेशन द्वारा मुंबई के मेयर हॉल में “राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2023” सीज़न 2 का भव्य आयोजन किया गया. जिसमें सामाजिक, राजनीतिक, प्रशासनिक, व्यावसायिक, बॉलीवुड एवं पत्रकारिता आदि क्षेत्रों की नामी गिरामी हस्तियों की उपस्थिति रही. केसीएफ प्रस्तुत इस पुरस्कार समारोह में उन हस्तियों को नवाजा गया जिन्होंने समाज सेवा और मानव सेवा में बेहतरीन काम किया है. इस अवार्ड समारोह में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे और कार्यक्रम को खूब सराहा.
इस समारोह में संजय पाटिल एसीपी, एसीपी बाजीराव महाजन, संगीतकार दिलीप सेन, संगीतकार इस्माइल दरबार, सिंगर ऋतु पाठक, अनिल नागरथ, अनिल काशी मुरारका, बी एन तिवारी, अभिजीत राणे, ब्राइट आउटडोर के डॉ योगेश लखानी, गीतकार सुधाकर शर्मा, एक्टर राजकुमार कनौजिया, रैपर हितेश्वर, एनआरआई सिंगर मिस्टर रॉक, जीनत एहसान कुरैशी,  के के गोस्वामी, श्याम लाल, शारविन जाधव, रैपर हितेश्वर, गॉयकलॉजिस्ट एवं सिंगर डॉ. अंजली धामनगांवकर, फीजीशियन प्रो. दीपक के जुमानी, नगरसेविका सुनीता मेहता, सोशल वर्कर दीनदयाल मुरारका, डॉ भारती छाबड़िया,  सुंदरी ठाकुर, डॉ अर्चना देशमुख, सोशल वर्कर समीरा भामला शेख, बॉलीवुिड एक्टर श्याम सुंदर सोनी, सारिका नंदा, सोशल वर्कर पुष्पा भारद्वाज, मॉडल निकिता शर्मा, ‘टैरो रीडर दिव्या डी. पंडित, सिंगर नबनिता शहा, एजुकेनिस्ट योगेंद्र वत्स, समरान कमाल मिर्जा, चिल्ड्रेन वेल्फेयर इंगलिश स्कूल की आफरीन बशीद शेख, सोशल वर्कर शेख शबाना इब्राहीम सहित कई हस्तियां मौजूद रहीं. डीएन नगर पुलिस स्टेशन के पीआई निवृत्ति बोढ़दे भी यहाँ उपस्थित रहे. एंकर संजय अमन थे. 
पब्लिसिटी डिज़ाइनर आर राजपाल, ऎक्टर नाफ़े खान, अमरदासन नायर, डॉ. प्रका्श टाटा, राजा चौधरी, जुबेन अली, रंजन कुमार सिंह, निर्माता प्रकाश दास, डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर राकेश जलोत्रा, अस्ट्रॉलजर पुनीत वोरा, डॉ. निमेश मेहता, नितिन कुमार उपाध्याय, सिंगर राजू टांक, हरियाणवी सिंगर डीसी मदाना, एवं साइबरीश की लेखिका राखी आर. वाधवानी के अलावा , पत्रकार संतोष साहू, दीपक साहू, गाजी मोइन, देवेंद्र खन्ना, दिनेश कुमार, नासिर रागाले, प्रमोद शर्मा, नईम खान, डॉ. केवल कुमार, शमां इरानी, समीर खान, टिंकू चौहान, राजेंद्र बोराडे, तेजेंद्र सिंह एस. जाडेजा, फोटोग्राफर चंद्रप्रकाश माझी, मेहताब आलम, दिनेश गंभवार को भी इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
ऋतु पाठक ने स्टेज पर कई गाने गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. उन्होंने कृष्णा चौहान का शुक्रिया अदा किया. दिलीप सेन, बाजीराव महाजन, डॉ कृष्णा चौहान, इस्माइल दरबार के हाथों अवार्डी को ट्रॉफी दी गई. सभी ने डॉ कृष्णा चौहान के जज़्बे को सलाम किया. इस अवार्ड समारोह का सीजन 2 बेहद सफल रहा. डॉ कृष्णा चौहान बेहद उत्साहित नजर आए.
बता दें कि कृष्णा चौहान पिछले 20 साल से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. कोविड काल के दौरान उन्होंने न सिर्फ जरूरतमंदों को राशन वितरित किया बल्कि सबसे बड़ी बात यह रही कि उन्होंने भगवतगीता भी लोगों को भेंट किया. राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2023 से समाज सेवकों, बिज़नसमैन, फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के साथ साथ पत्रकारों, फोटोग्राफर को नवाजा गया.
उल्लेखनीय है कि डॉ कृष्णा चौहान न सिर्फ एक सफल बॉलीवुड डायरेक्टर हैं, एक्टिव सोशल वर्कर हैं बल्कि अवार्ड्स फंक्शन्स करवाने के मामले में अव्वल नम्बर पर माने जाते हैं. अब 15 मार्च 2023 को डॉ कृष्णा चौहान केसीएफ प्रेजेंट्स मिस एंड मिसेज इंडिया 2023 और नारी शक्ति सम्मान सीज़न 2 का आयोजन करने जा रहे हैं. इसके ज्यूरी मेम्बर्स एसीपी बाजीराव महाजन, अंतरराष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर डॉ परीन सोमानी और सिंगर डॉ दीपा नारायण झा हैं.

डॉ कृष्णा चौहान द्वारा मुम्बई में “राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2023” सीज़न 2 का भव्य और सफ़ल आयोजन