पहली बार पिछोला में दिखा कयाकिंग का भव्य प्रदर्शन
फतहसागर किनारे देवाली छोर पर शुक्रवार को होगा अपना देश अपना वेश अपनी पगड़ी सजाओ पारंपरिक वेशभूशा कार्यक्रम
उदयपुर (पुकार).
अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति, नगर निगम, आलोक संस्थान व सर्व समाज, संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में नव संवत्सर 2082 के कार्यक्रमों के अन्तर्गत आज राजस्थान कायाकिंग एवं केनोइंग संघ , क्रीडा भारती और समिधा संस्थान की ओर से कयाकिंग प्रदर्शन का भव्य आयोजन परशु घाट अंबापोल से लेकर और गणगौर घाट तक किया गया. मुख्य अतिथि अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति के राश्ट्रीय सचिव डाॅ. प्रदीप कुमावत थे.
शशांक टांक, प्रतीक कुमावत ने बताया कि परशुघाट पर डॉ प्रदीप कुमावत द्वारा ढोल नगाड़ों से ज्योति स्थापना नाव में की गई. पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत किया गया. आमजन ने चांदपोल के पुल जोधसिंह जी की पुलिया पर समिथा संस्थान के चंद्रगुप्त सिंह चौहान के सानिध्य मे छात्रो द्वारा एवं गणगौर घाट से भव्य पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. हिंगलाज माता की ज्योति से मशाल प्रज्वलित कर उदयश्याम मंदिर (मेवाड़ विरासत) तक पहुंचाई गई. उदयष्याम मंदिर पर भव्य आरती का आयोजन हुआ.
इस अवसर पर राजस्थान कायाकिंग एव कैनोइंग संघ चैयरमेन चन्द्रगुप्त सिंह चौहान, भारतीय ड्रेगन बोट चैयरमेन और वरिष्ठ उपाध्यक्ष- दिलीप सिंह चौहान कायाकिंग प्रशिक्षक- निश्चय सिंह चौहान , तैराकी प्रशिक्षक-रणवीर सिंह राणावत, क्रीड़ा भारती प्रांतीय अध्यक्ष देव नारायण धायाभाई, क्रीड़ा भारती महानगर महामंत्री शशांक टांक, जितेश कुमावत, पवन सुखवाल, निश्चय कुमावत, प्रतीक कुमावत, यशवंत पालीवाल, कुंदन कुमावत, सहित गण मान्य उपस्थित थे!
28 मार्च को फतहसागर किनारे देवाली छोर पर होगा अपना देश अपना वेश अपनी पगड़ी सजाओ पारंपरिक वेशभूशा कार्यक्रम
संयोजक निश्चय कुमावत ने बताया कि दिनांक 28 मार्च 2025 शुक्रवार को लोक परिधान उत्सव के अंतर्गत अपनी पगड़ी सजाओ पारंपरिक वेशभूशा, रैंप वाॅक तथा मूंछों का प्रदर्शन उदयपुर विकास प्राधिकरण के सहयोग से सायंकाल 6 बजे भव्य आयोजन फतेह सागर के किनारे देवाली छोर पर आयोजन किया जायेगा. विभिन्न विद्यालयों के बच्चे भी पगड़ी पहन कर सम्मिलित होंगे. गीत नृत्य संगीत के साथ सायंकाल 6 बजे भव्य आयोजन फतेह सागर के किनारे देवाली छोर पर आयोजित होगा. प्रवेश निशुल्क रहेगा.