हरियाणा:- आठ महीने के अथक प्रयास के बाद आखिरकार मानू मानेसर पुलिस के हफ्ते चढ़ ही गया. हरियाणा पुलिस ने अपने आप को गौ रक्षक कहने वाले मोनू मानेसर को गुरुग्राम के सेक्टर एक में स्थित मार्केट से गिरफ्तार किया. हालांकि कथित तौर पर गुरुग्राम पुलिस ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं आपको बताते चलें कि महावीर की सूचना पर सिविल ड्रेस में तीन गाड़ियों से पुलिस की टीम मार्केट में पहुंची और उसे घर तक पहुंचा बताया जा रहा है इसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है अपराधिक जगत से मानूं मानेसर का पुराना नाता है. नासिर-जुनैद की हत्या से लेकर जो हिंसा तक में मा मानेसर और ऊपर से घिरा हुआ है मन मानेसर की तलाश राजस्थान पुलिस सहित हरियाणा पुलिस भी लगभग 8 महीने से कर रही थी इसी वर्ष फरवरी में राजस्थान के भरतपुर से अगवा करके नासिर और जुनैद का कत्ल करने का आरोप भी मोनू मानेसर के ऊपर है केस दर्ज होने के बाद से मानेसर अंडरग्राउंड चल रहा था. इसके अलावा बहुचर्चित नूह हिंसा में भी इसका बड़ा योगदान था लोगों को भड़काने से लेकर दंगे फैलाने तक में इसके नाम प्रमुखता से आ रहे थे गया से अभी लगाई जा रहे थे कि मनु मानेसर का बड़े-बड़े नेताओं से संपर्क होने की वजह से पुलिस प्रशासन तक उसको गिरफ्तार नहीं कर पाती अपने आप को गौ रक्षक खाने वाले मोनू मानेसर लगातार अभी पिछले महीने ही राजस्थान के डीजीपी उमेश मिश्रा ने कहा था कि नसीर और जुनैद की हत्या में मोनू मानेसर का सीधा हाथ नहीं है लेकिन परोक्ष रूप से उसकी क्या भूमिका थी इसको लेकर अभी जांच चल रही है, तथाकथित गौ रक्षक मनु मानेसर को लेकर राजस्थान और हरियाणा की मुख्यमंत्री के ऊपर भी आरोप प्रत्यारोप होते रहे हैं बड़े लंबे समय से दोनों राज्यों की पुलिस उसे ढूंढने का प्रयास कर रही थी
Related Posts
पूर्व सांसद धनंजय सिंह एवं अनिरुद्ध त्रिपाठी का भजन संध्या में भव्य स्वागत
भदोही. 27 दिसम्बर. भदोही जनपद के प्रयागपुर गाँव में मानस पाठ एवं भजन संध्या कार्यक्रम का लोगों ने खूब आनंद…
भदोही पुलिस ने 30 लाख रुपए का पोस्ता दूध किया बरामद
10 किलोग्राम पोस्ता के दूध को सुखाकर बनाई जाती अफीम बैरियर चेकिंग के दौरान राजस्थान के एक व्यक्ति गिरफ्तार भदोही…
श्रीलंका को दस विकेट से रौंदकर भारत आठवीं बार बना एशिया कप विजेता
मोहम्मद सिराज और हार्दिक पंड्या की गेंदबाजी ने दिखाया दम, श्रीलंका चारो खाने हुआ चित्त कोलंबो . मोहम्मद सिराज (21…