
– प्रधान संघ ने ब्लाक गेट बंद करके जताया विरोध
– प्रधान संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर पीएम सम्बोधित ज्ञापन बीडीओं को सौपा
कप्तानगंज, बस्ती (उ०प्र०)– बस्ती जिले के अर्न्तगत विकासखण्ड कप्तानगंज पर प्रधान संघ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संम्बोधित ज्ञापन खण्ड विकास अधिकारी कप्तानगंज विनोद कुमार सिंह को सौपा . अखिल भारतीय प्रधान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी के निर्देशन में विकासखंड कप्तानगंज के प्रधान संघ के अध्यक्ष मनीष चौधरी ने ब्लॉक गेट बंद करके विरोध जताया और लोकहित में पांच सूत्रों की मांग किया . जिसमें मनरेगा योजना में कार्यस्थल पर यन यम यम यस ऐप के माध्यम से मनरेगा उपस्थिति में भारत सरकार के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जारी 23 दिसंबर 2022 के आदेश को वापस लेने की मांग , 213 रुपए प्रतिदिन की मनरेगा मजदूरी को 400 रुपये प्रतिदिन मनरेगा मजदूरी करने की मांग ,राज्य वित्त आयोग व प्रशासनिक सुधार आयोग की समस्त प्रमुख सिफारिशों को उत्तर प्रदेश में लागू करने की मांग , प्रधानों क्षेत्र पंचायत सदस्यों और जिला पंचायत सदस्यों की सुरक्षा हेतु शस्त्र लाइसेंस जारी करने में प्राथमिकता देने की मांग एवं पंचायत सहायक , केयरटेकर और प्रधान के मानदेय की व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा अलग से करने की मांग आदि विभिन्न समस्याओं को लेकर सरकार के खिलाफ प्रधानों ने मोर्चा खोला . मनीष चौधरी प्रधान संघ अध्यक्ष ने कहा कि सरकार की नीतियों और गतिविधियों से प्रधान परेशान हैं और सरकार द्वारा प्रधानों का उत्पीड़न किया जा रहा है . प्रधान संघ ने कहा कि सरकार प्रधान की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रधानों का उत्पीड़न रोका जाए . यदि प्रधानों की समस्याओं का हल सरकार द्वारा जल्द निस्तारण नही किया गया तो प्रधान संघ समस्त कार्यों को बहिष्कार करने के लिए बाध्य होगें . ज्ञापन देते समय मनीष चौधरी अध्यक्ष , बब्बू तिवारी संरक्षक , पिन्टू सोनकर पूर्व प्रमुख , सुभाष चन्द्र वर्मा उपाध्यक्ष , अनूप सिंह , सुशीला सिंह , साहबदीन निषाद , कमलेश कुमार , दीपचन्द्र , राम जीत यादव , रण विजय चौधरी , गब्बू लाल , अजय सिंह , राम मनोरथ चौधरी , रणजीत , कलावती , प्रमोद कुमार , राम सागर आदि प्रधानों के साथ भारी संख्या में मनरेगा मजदूर उपस्थित रहे .
कप्तानगंज ब्लॉक के प्रधान संघ ने पांच सूत्रीय ज्ञापन बीडीओ को सौपा