Tuesday , 21 March 2023

ईडी की पूछताछ के बाद भाजपा व केंद्र पर बरसे हेमंत सोरेन, कहा – अंग्रेजों की तरह इन्हें झारखंड से खदेड़ेंगे

रांची. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से एक हजार करोड़ रुपये के अवैध खनन मामले में गुरुवार को करीब 10 घंटे तक लंबी पूछताछ की थी. इस सब के बीच ईडी की अगली कार्रवाई को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. इसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक बार फिर विपक्ष पर हमला बोला. कांके रोड स्थित अपने सरकारी आवास पर हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें इस तरह से बुलाया गया, मानो वे चोर-उचक्के हों. उन्होंने भाजपा और केंद्र सरकार पर हमला बोलना जारी रखते हुए कहा कि जिस तरह से अंग्रेजों को हमने देश से भगाया, उसी तरह हम इन्हें भी झारखंड से खदेड़ देंगे.
अपने संबोधन में हेमंत सोरेन ने कहा कि एक- एक आदमी घर से निकले. साजिश का पर्दाफाश करे. झारखंड के लोग झुकना नहीं जानते. कोई हमें गोली- बंदूक से नहीं डरा सकता. उन्होंने कहा कि ईडी हमारे साथ ऐसा व्यवहार कर रही है, जैसा व्यवहार अपराधियों के साथ किया जाता है.
हेमंत सोरेन ने पूछा कि क्या आज तक कोई राजनेता देश छोड़कर भागा है? उन्होंने कहा कि हमने तीर-कमान से अंग्रेजों को इस देश से भगा दिया था. अंग्रेजों की गोली-बंदूक के आगे हम नहीं झुके. ये तो फिर भी भाजपा है. इन्हें भी हम आदिवासी इस राज्य से हटायेंगे. उन्हें खदेड़ेंगे.
उन्होंने कहा कि पूरे देश मे सिर्फ गैर भाजपा राज्यो में ही जांच एजेंसियां भेजी जाती है. धैर्य से इनके षडयंत्र का पर्दाफाश करना है. जब-जब झामुमो पर मुसीबत आई है, हम मजबूत हुए है. संघर्ष हमरा इतिहास है. गुरुजी को भी जेल भेजा गया था. लेकिन कोई दाग उनपर नहीं लगा. वो बेदाग साबित हुए
उन्होंने कहा कि अब मूलवासी आदिवासियों का राज होगा. हम वीरों के वंशज है. झारखंड के हर प्रमंडल में अमर शहीद है. 20 साल हम बेवकूफ बने. अब इनलोगो को बोका बनाने का समय आ गया. हमारी एकजुटता ही राज्य को बचा सकता है. इन लोगों ने सबको ठगा है. जनता को कर्मचारिंयों को सबका हक मारा है. हमे डराने की कोशिश हुई.
मुख्यमंत्री ने एक बार फिर कहा कि जब से हम (झारखंड मुक्ति मोर्चा-कांग्रेस-राष्ट्रीय जनता दल गठबंधन) सत्ता में आये हैं, तब से ही विपक्ष और केंद्र के पेट में दर्द हो रहा है. इसलिए वह हमें बार-बार हटाने की कोशिश कर रही है. लगातार हमारे खिलाफ साजिश रची जा रही है.
उन्होंने कहा कि हम आदिवासी-मूलवासी हैं. इनसे डरने वाले नहीं हैं. डटकर मुकाबला करेंगे. हमारे पास समर्थन है. कितना भी ईडी-ईडी कर ले. हमारे पास जनता का समर्थन है. हमारे पास संख्या बल है, हम इनके आगे सरेंडर नहीं करेंगे. देश का हाल किसी से छिपा नहीं है. षडयंत्र के तहत झारखंड को इन्होंने पिछड़ा बनाया. हमारी नीति ऐसी है की झारखंड दस साल में गुजरात को टक्कर देगा. हमे पता है क्या करना है. भाजपा वाले एसी में बैठ हमे लूटते है.

ईडी की पूछताछ के बाद भाजपा व केंद्र पर बरसे हेमंत सोरेन, कहा – अंग्रेजों की तरह इन्हें झारखंड से खदेड़ेंगे