
उत्तर प्रदेश,बस्ती:- कप्तानगंज थाना क्षेत्र के खुटहना निवासी कृष्णनन्दन उपाध्याय ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर कहा है कि 5 सितम्बर को दिन में लगभग 1 बजे उनके मोबाइल नम्बर 7081454500 पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने मारने की धमकी मोबाइल नम्बर 6389182830 से तीन बार फोन कर दिया . खुद को पाकिस्तान का बताते हुये उसने अपहरण कर लेने की धमकी देते हुये कहा कि तुम्हारे घर पर बैठा हूं , तुम्हारी बच्ची को गोद में खिला रहा हूं , उक्त व्यक्ति ने गाली देते हुये धमकी दिया कि 24 घंटे के भीतर जान से मार दूंगा . कृष्णनन्दन उपाध्याय ने एसपी को दिये पत्र में कहा है कि फोन पर मिली धमकी से वह स्वयं और उसका परिवार काफी परेशान और डरा सहमा है . उसने मामले की जांच कर दोषी के विरूद्ध कार्रवाई और अपने परिवार के जान माल की रक्षा का गुहार लगाया है . पीड़ित कप्तानगंज एस०एच०ओ० के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंचा लेकिन अभी तक मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ है. पीड़ित के कथन अनुसार मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है.
हिंदुस्तान ब्राह्मण गौरव सभा जिला अध्यक्ष बस्ती को पाकिस्तानी फोन कर्ता से मिल रही जान से मारने की धमकी.