
मुंबई. गामदेवी पुलिस ने 35 वर्षीय हिस्ट्रीशीटर अपराधी को एक स्पा (मसाज पार्लर) मैनेजर से रंगदारी मांगने के मामले में रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. जबकि इसके एक फरार साथी की तलाश के लिए पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है. पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम सुदई यादव उर्फ सुधीर मास्टर है. इस पर पहले भी 4 रंगदारी और एक बलात्कार का मामला शहर के विभिन्न पुलिस स्टेशन में दर्ज है. इतना ही नहीं वर्ष 2020 में पुलिस उपायुक्त जोन-2 ने इसे एक साल के लिए इसे तड़ीपार भी किया था.पुलिस उपायुक्त नीलोत्पल ने बताया की यादव ने पहले स्पा के खिलाफ ट्वीट किया और उसके बाद उसके मैनेजर जो कि शिकायतकर्ता है, को मिलने बुलाया. उससे स्पा के विरुद्ध कुछ नहीं करने पर 25 हजार रुपए हर माह रंगदारी देने की मांग की. शिकायतकर्ता ने उस समय घबराकर उसे 5 हजार रुपए दिया, लेकिन यादव इतने पर ही नहीं रुका और वह उसे पैसे के लिए हमेशा प्रताड़ित करता था. वह पैसे अपने टैक्सी चालक दोस्त के गूगल पे ऐप पर भेजने के लिए कहता. इसके बाद शिकायतकर्ता ने उसे पैसे देने के बहाने बुलाया और गामदेवी पुलिस ने उसे रंगदारी लेते हुए हुए उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच कर रही है.
रंगदारी लेते हिस्ट्रीशीटर अरेस्ट