Friday , 24 March 2023

दूसरे वनडे मैच में कैसा रहेगा लार्ड्स का मौसम और क्या कहती है पिच रिपोर्ट

नई दिल्ली मैचों की सीरीज का दूसरा मैच लार्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा. मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम और क्या है बारिश की संभावना. टीम इंडिया इस सीरीज में फिलहाल 1-0 से आगे है.
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क. टीम इंडिया लार्ड्स के मैदान पर होने वाले 3 मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में जीत दर्ज कर सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगी. टीम के मौजूदा फार्म को देखते हुए यह ज्यादा मुश्किल भी नहीं लग रहा है क्योंकि ओवल के मैदान पर टीम ने बल्ले और गेंद से जबरदस्त प्रदर्शन किया था.पहले गेंदबाजों ने स्टार बल्लेबाजों से सजी इंग्लैंड टीम को 110 के स्कोर पर आलआउट किया और फिर बिना किसी नुकसान के इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. लार्ड्स के मैदान पर टीम के पास सीरीज जीतने का बेहतरीन मौका है क्योंकि 2020 के बाद से टीम एशिया के बाहर सीरीज नहीं जीत पाई है. उसे आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका में हार मिली थी.ओवल में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने पिच का भरपूर फायदा उठाया था और बुमराह और शमी की जोड़ी का जवाब इंग्लैंड के किसी भी बल्लेबाज के पास नहीं था. ऐसे में दूसरे वनडे मैच में भी मौसम और पिच का खासा योगदान रहेगा.

क्या कहती है पिच रिपोर्ट
इस मैदान पर टीम टास जीतकर पहले गेंदबाजी पसंद करेगी. गेंदबाजों के लिए इस पिच में मदद तो होगी लेकिन ओवल के मुकाबले यहां स्विंग कम होने की उम्मीद है. इस मैदान के रिकार्ड की बात करें तो यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 238 जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 213 रन रहा है. ऐसे में रोहित शर्मा यहां भी टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय ले सकती है.

कैसा रहेगा लार्ड्स का मौसम-
मौसम विभाग के अनुसार लार्ड्स के मौसक की बात करें तो दिन में यहां का तापमान 25 डिग्री जबकि रात में 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हालांकि मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है और आसमान बिल्कुल साफ रहने की उम्मीद है. आद्रता दिन में 42 प्रतिशत जबकि रात में 53 प्रतिशत रहने की उम्मीद है.

दूसरे वनडे मैच में कैसा रहेगा लार्ड्स का मौसम और क्या कहती है पिच रिपोर्ट