Tuesday , 21 March 2023
मैं ब्राह्मण हूं महासभा के अनुरोध पर कानपुर कमिश्नर ने लगाया बामसेफ के अधिवेशन पर रोक।

मैं ब्राह्मण हूं महासभा के अनुरोध पर कानपुर कमिश्नर ने लगाया बामसेफ के अधिवेशन पर रोक।

उ०प्र०, कानपुर:- कानपुर के गोविंद नगर में वामन मेश्राम के कार्यक्रम को माहौल बिगड़ने के डर से कैंसिल कर दिया है. इसके साथ ही शहर में धारा-144 भी लागू कर दी गई है. आरोप है कि वामसेफ के नेता वामन मेश्राम हिन्दू देवी-देवताओं और सनातन धर्म के प्रति अर्मायादित टिप्पणी करते हैं. इससे शहर के साथ ही प्रदेश के माहौल बिगड़ने का खतरा है. इसके चलते उनका कार्यक्रम कैंसिल कर दिया गया है.

गोविंद नगर में रविवार को प्रस्तावित था कार्यक्रम

गोविंद नगर के रूप विजय गेस्ट हाउस में वामसेफ के नेता वामन मेश्राम का सुबह 11 बजे रविवार को कार्यक्रम प्रस्तावित था. किदवई नगर निवासी छेदी खोटे ने कार्यक्रम के लिए गोविंद नगर एसीपी विकास पांडेय से अनुमति मांगी थी. गोविंद नगर एसीपी की पांच बिंदुओं की रिपोर्ट के आधार पर कार्यक्रम को कैंसिल कर दिया. अगर इसके बाद भी वहां पर भीड़ जुटी या फिर किसी तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही एहतियातन गोविंद नगर सर्किल को अलर्ट मोड पर रखा गया है. पीएसी और आरआरएफ भी इलाके में तैनात कर दी गई है.

वहीं दूसरी तरफ कानपुर पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने वामन मेश्राम के कार्यक्रम को लेकर शहर का माहौल बिगड़ने के डर से धारा-144 लागू कर दी है.

इन पांच बिंदुओं पर नहीं दी गई कार्यक्रम की अनुमति

कुछ महीने पहले वामन मेश्राम का हरियाणा में एक कार्यक्रम हुआ था. कार्यक्रम में वामन मेश्राम के भाषण से माहौल बिगड़ गया था. इससे हरियाणा पुलिस को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी.

कानपुर पुलिस कमिश्नर का कहना है कि वामन मेश्राम के कार्यक्रम में हमेशा एक वर्ग विशेष एवं विशेष हिन्दू देवी-देवताओं के विरुद्ध भाषण देकर उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत करने का प्रयास किया जाता है. कुछ दिनों पहले मेरठ में भी इसी तरह से माहौल बिगड़ा था .

कानपुर कमिश्नरेट पुलिस की ओर से वामन मेश्राम के किसी भी कार्यक्रम में धारा-144 के तहत इनके आगमन, भाषण या फिर अन्य किसी भी कार्यक्रम पर रोक लगा दी गई है.

बीते 3 जून को कानपुर में हुई हिंसा ने माहौल बिगाड़ कर रख दिया है. इसके बाद से लगातार कानपुर का माहौल सामान्य करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके चलते वामन मेश्राम के कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जा रही है.

वामन मेश्राम की ओर से पूर्व में दिए गए भाषणों से माहौल बिगड़ने का डर रहता है. इसके चलते हुए कानपुर पुलिस कमिश्नरेट ने धारा-144 भी लागू कर दिया है.

गोविंद नगर एसीपी विकास पांडेय ने पांच बिंदुओं को आधार बनाते हुए कार्यक्रम को कैंसिल कर दिया है. इतना ही नहीं शहर में माहौल बिगड़ने के डर से धारा-144 भी लगा दी गई है. इसके बाद भी किसी ने कोई आयोजन या कार्यक्रम किया तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी.

बामसेफ का 37वां प्रांतीय अधिवेशन रविवार को गोविंद नगर के रूप विजय गेस्ट हाउस में होना था. शनिवार को मैं हूं ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष अनुरंजन शुक्ला और भगवान परशुराम सर्व कल्याण सेवा समिति के शेष नारायण त्रिवेदी पप्पू के साथ एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस आयुक्त बीपी जोगदण्ड से मुलाकात की. आरोप लगाया कि बामसेफ के अध्यक्ष वामन मेश्राम सनातन धर्म के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करते रहे हैं. वह अपशब्द और गलत भाषा का प्रयोग करते हैं.

बामसेफ के पदाधिकारियों का कहना है कि इस तरीके से कार्यक्रम को रोकना य अपनी बातों को ना कहने देना अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है इस संबंध में बामसेफ के कार्यकर्ताओं ने 8 बिंदु पर पुलिस कमिश्नर से सूचना भी मांगी है जिसमें यह कहा गया है कि इन भाषणों में कहां-कहां दंगा भड़का है, पूरा तथ्यात्मक रिपोर्ट दें पुलिस अनुसंधान की सारी रिपोर्ट दें जातिवाद का आरोप भी पुलिस के ऊपर लगाया गया.

मैं ब्राह्मण हूं महासभा के अनुरोध पर कानपुर कमिश्नर ने लगाया बामसेफ के अधिवेशन पर रोक.