Tuesday , 21 March 2023

उत्तर प्रदेश बस्ती के पूरे जिले में हुआ मूर्ति विसर्जन

उत्तर प्रदेश, बस्ती:- विजयदशमी के दिन मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम पूरे जिले में एक दो घटनाओं को छोड़कर सकुशल व शांतिपूर्ण संपन्न हुआ जगह-जगह पर मूर्ति विसर्जन घाटों पर पुलिस मुस्तैद रही सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे जिससे जनमानस मे असुरक्षा का भाव न उत्पन्न हो हालांकि मौसम प्रतिकूल होने की वजह से श्रद्धालुओं में अमूमन उतनी भीड़ न थी जितनी विगत वर्षों में देखी जाती थी मूर्ति विसर्जन के कार्यक्रम में दुबौला चौकी क्षेत्र के समस्त ग्राम पंचायतों का विसर्जन एकटेकवा चौराहे के चोरहाघाट पर होता है मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम शाम 5:00 बजे से शुरू हो गया था जिसमें कमश: दुबौला, जलेबीगंज, हरदी, तेनुई मंदिर, कटरा, बड़ोखर, चनईपुर, भीटा, दुबौली, मुडसरा, अभयपुरा आदि जगहों से मूर्ति लाकर विसर्जित की जाती हैं महाराज में हुई घटना को मध्य नजर रखते हुए प्रशासन ने कप्तानगंज हाईवे के उत्तर की सभी मूर्तियों का डायवर्जन चोरहाघाट पर कर दिया गया जिससे रात लगभग 12:00 बजे तक मूर्तियों के विसर्जन का कार्यक्रम चलता रहा. एकटेकवा चौराहे पर सुरक्षा व्यवस्था को मध्य नजर रखते हुए प्रशासन ने दुबौला चौकी के चौकी इंचार्ज जय प्रकाश चौबे सहित सब इंस्पेक्टर रामरक्षा पासवान एवं काफी संख्या में सिपाही दल जिनमें महिला सिपाही भी मौजूद रही. रामरक्षा पासवान से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि दुबौला क्षेत्र की 56 मूर्तियों का विसर्जन एकटेकवा घाट पर किया गया. कप्तानगंज थाना अंतर्गत हुई घटना की बात करें तो महाराजगंज से ट्रैक्टर ट्राली पर पंडूरघाट पर विसर्जन करने के लिए जाते हुए हाईटेंशन तार की चपेट में आने से महाराजगंज निवासी 26 वर्षीय गोपाल अग्रहरी अचेत हो गया जिसको आनन-फानन में परिवार के लोग जिला अस्पताल लेकर गए जहां पर चिकित्सीय परीक्षण के बाद चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया.

उत्तर प्रदेश बस्ती के पूरे जिले में हुआ मूर्ति विसर्जन