
उत्तर प्रदेश, बस्ती:– योगी सरकार जहां उत्तर प्रदेश में सुशासन का दम्भर रही है वही गौ तस्कर यूपी के बस्ती जिले में प्रशासन की नाक में दम कर रखे हैं कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे के किनारे ग्राम गौरा में पशु बाजार कुछ दिन पूर्व में लगता था प्रशासन की सख्ती के चलते अब यह बाजार जो पूर्व में बाजार लगता था उससे 1 किलोमीटर पीछे तीन तरफ गन्ने के खेत से कवर एक 10 बीघे के प्लाट में लगता है. बिना प्रशासनिक अनुमति के लगभग पिछले 6 माह से यह बाजार हफ्ते में 2 दिन सोमवार और बुधवार को लगाया जाता है. स्थानीय लोगों की माने तो पशु तस्कर बेखौफ होकर बिना प्रशासनिक अड़चन के धड़ल्ले से पशुओं की अवैध तस्करी करते हैं.
सूत्रों के हवाले से पता चलता है कि स्थानीय पुलिस और पशु चिकित्सा अधिकारी की मिलीभगत से माफिया बेखौफ होकर पशु बाजार का संचालन करते हैं, वही पशु बाजार के लिए बाहर से आने वाले पशुओं को पुलिस के नाक के नीचे रात को ढाबे पर उतारे जाते हैं गस्त में पुलिस सब कुछ जानते हुए भी ना जाने कार्यवाही से क्यों पीछे हट रही है हर हफ्ते हजारों पशुओं का अवैध तरीके से क्रय विक्रय किया जाता है जिसमें कई लाखों का वारा न्यारा हो जाता है कुछ पत्रकार न्यूज़ कवर करने के लिए बाजार में गए थे जिससे अवैध पशु बाजार का पर्दाफाश हो सके लेकिन वीडियो बनाते वक्त पत्रकार के साथ माफिया के गुर्गे बदसलूकी करने लगे.
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में अवैध पशु बाजार व पशु तस्करो का तांडव.