Tuesday , 21 March 2023

छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान करने वाले राज्यपाल कोश्यारी को तुरंत हटाओ : नाना पटोले

  • शिव राय का अपमान कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, भाजपा को माफी मांगनी चाहिए, नहीं तो उन्हें सड़कों पर निकलने नहीं दिया जाएगा.
  • कांग्रेस नेताओं को बदनाम करना बंद करें, तो हम भी बीजेपी और आरएसएस का ‘सच’ बताना बंद करेंगे!: जयराम रमेश.
  • महाराष्ट्र में भारत जोड़ो यात्रा को जोरदार प्रतिसाद ; विभिन्न सांस्कृतिक परंपराओं के दर्शन !: बालासाहेब थोरात

जलगाँव, जामोद. भारतीय जनता पार्टी और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी लगातार महापुरुषों का अपमान कर रहे हैं. राज्यपाल कोश्यारी ने एक बार फिर छत्रपति को लेकर अपमानजनक बयान दिया है. उन्होंने छत्रपति की तुलना भाजपा के नेता नितिन गडकरी से करने का पाप किया है. महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा . ऐसे विवादास्पद बयान देने वाले राज्यपाल को तुरंत बर्खास्त किया जाए और भाजपा प्रवक्ता की तरह बयान देने वाले राज्यपाल को शिवाजी महाराज की मर्यादा तोड़ने के लिए उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए अन्यथा भाजपा नेताओं को सड़कों पर घूमने नहीं दिया जाएगा . यह जोरदार हमला महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले किया है .
रविवार को जलगांव के जामोद में एक संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए नाना पटोले ने राज्यपाल कोश्यारी और भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी पर निशाना साधा . उन्होंने कहा कि आखिर महात्मा ज्योतिबा फुले, सावित्रीबाई और छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में अपमानजनक बातें करते हुए राज्यपाल कोश्यारी की जुबान कैसे नहीं टूटी. उनका ऐसा बयान आरएसएस की मानसिकता को दर्शाता है. आखिरकार महाराष्ट्र में ही महाराष्ट्र के देवताओं का अपमान करने की राज्यपाल की हिम्मत कैसे हुई.नाना पटोले ने कहा कि चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देवेंद्र फडणवीस छत्रपति के नाम पर वोट मांगते हैं और सत्ता में बैठते हैं और बाद में उनका बार-बार अपमान करते हैं. यही सत्ता का नशा है. उन्होंने कहा कि राज्य में अब इस कचरे को साफ करने का समय आ गया है.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग अध्यक्ष जयराम रमेश ने इस अवसर पर कहा कि भारत जोड़ो यात्रा को महाराष्ट्र में जोरदार प्रतिसाद मिला है और इस पदयात्रा से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा और नए जोश का संचार हुआ है. उन्होंने कहा कि भविष्य में कांग्रेस पार्टी महाराष्ट्र में अच्छा प्रदर्शन करेगी और पार्टी का नया रूप सामने आएगा . रमेश ने कहा कि लोग बीजेपी से थक चुके हैं और वे एक नया विकल्प चाहते हैं . लोगों को यकीन है कि कांग्रेस ही उनके लिए एकमात्र सही विकल्प है. उन्होंने कहा कि महाविकास आघाड़ी में शामिल शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अलावा घटक दलों के नेताओं ने इस पदयात्रा में भाग लिया. पदयात्रा में महिलाओं व युवाओं की भागीदारी काफी सराहनीय रही.
पत्रकारों के एक सवाल का जवाब देते हुए जयराम रमेश ने कहा कि जिस दिन भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस नेताओं को बदनाम करना बंद कर देगी, हम भी आरएसएस और बीजेपी के बारे में ‘सच’ बताना बंद कर देंगे.
कांग्रेस विधायक दल के नेता और भारत जोड़ो यात्रा के प्रदेश समन्वयक बालासाहेब थोरात ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा हम सभी के लिए एक ऐतिहासिक और अविस्मरणीय क्षण बन गया है. यह पदयात्रा इसलिए निकाली गई है ताकि लोकतंत्र के स्तंभ हिलने पर मजबूत बने रहें. साथ ही लोगों के बुनियादी सवालों का समाधान किया जा सके . उन्होंने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से हमलोगों ने महंगाई और बेरोजगारी को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित करने का काम किया. बेरोजगारी के कारण देखा गया कि युवाओं में अवसाद है. इस माहौल को बदलने के लिए जागरूकता पैदा की गई. महाराष्ट्र के लोगों ने मार्च का जोरदार स्वागत किया. साथ ही राज्य के कोने-कोने से विभिन्न संस्कृतियों के दर्शन प्रतिदिन होते रहे. शेगाँव की सभा पदयात्रा का मुख्य आकर्षण रही, जिसमें अपेक्षा से अधिक लोगों ने भाग लिया.

पदयात्रा में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं संस्थाओं ने भाग लिया, जिसमें लोकायत संस्था ने भारत जोड़ो यात्रा के उद्देश्य से पत्र वितरण कर जनजागरण का कार्य किया. जुलूस के आगे बढ़ने के बाद प्रदेश कांग्रेस के पर्यावरण विभाग ने पीछे छूटे कचरे और पानी की बोतलों को उठाकर सड़क की सफाई का काम किया. ये दोनों काम उल्लेखनीय हैं. थोरात ने इस यात्रा में अपना योगदान देने वाले सभी लोगों का धन्यवाद किया .

इस मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग अध्यक्ष जयराम रमेश, प्रभारी एच. के. पाटिल, प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, विधायक दल के नेता बालासाहेब थोरात , प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता अतुल लोंढे समेत कई नेता मौजूद रहे .

छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान करने वाले राज्यपाल कोश्यारी को तुरंत हटाओ : नाना पटोले