Tuesday , 21 March 2023

बस्ती जिले में युवक ने लगाया हिंदुस्तान मुर्दाबाद के नारे

राजकुमार गौतम/बस्ती उत्तरप्रदेश

वाल्टरगंज थाना अंतर्गत गणेशपुर कस्बे में आज एक युवक ने हिंदुस्तान विरोधी नारा लगाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया युवक का नाम शमशेर अली वालिद फारूक अली भरटोला गणेशपुर का रहने वाला बताया जा रहा है वीडियो में एक युवक रिकॉर्डिंग कर रहा है तथा वहीं पर दूसरी तरफ एक युवक देश विरोधी नारे लगा रहा, सोशल मीडिया पर खबर चलते ही यह आग की तरह फैलने लगा. वहीं दूसरी तरफ इस खबर को देखते ही हिंदू युवा वाहिनी के धर्मेंद्र कुमार बस्ती पुलिस एडीजी गोरखपुर और योगी आदित्यनाथ के टि्वटर हैंडल पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा लगाने के लिए किए आग्रह किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना वाल्टरगंज पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लिया गया. दोनों युवकों को गिरफ्तार कर वाल्टरगंज पुलिस ने जेल भेज दिया, देश विरोधी नारे लगाने वाले अभियुक्त शमशेर अली उर्फ राजा पुत्र फारूख अली उम्र 19 वर्ष निवासी सर्रैया भरटोला थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती को गिरफ्तार कर थाना वाल्टरगंज पर मु0अ0सं0- 204/2022 धारा 153(B), 120(B), 505(2) IPC पंजीकृत किया गया .

बस्ती जिले में युवक ने लगाया हिंदुस्तान मुर्दाबाद के नारे