
- मुख्य चिकित्सा अधिकारी भदोही 18 प्लस के लोगों से टीका लगवाने की अपील
प्रभुनाथ शुक्ल/भदोही. उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान की पुनः शुरुआत कर दी गयी है. जनपद में अभी तक पर बूस्टरडोज से 6 लाख 76 हजार 503 लोग वंचित हैं.19 जनवरी गुरुवार से इसकी शुरुआत जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर की गयी है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी भदोही ने बताया है कि कोविड -19 से बचाव के लिए टीकाकरण आवश्यक है. 18 प्लस के लोग भी टीकाकरण करवा लें. टीकाकरण करने में 44 फ़ीसदी लोगों ने बूस्टर डोज ले रखा है. जो भी व्यक्ति तीन स्तरीय टीकाकरण से अभी तक वंचित हैं उन्हें आवश्यक रूप से टीकाकरण कराना चाहिए. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल में टीकाकरण की शुरुआत गुरुवार 19 जनवरी से शुरू हो गई है. अब तक जिन लोगों ने कोविड-19 खुराक नहीं ली है वह सम्बंधित केंद्र पर पहुंचकर टीकाकरण अवश्य कराएं.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया है कि खुद को कोविड से सुरक्षित रखने के लिए टीकाकरण आवश्यक है. उन्होंने बताया है कि जनपद में अभी तक पर बूस्टरडोज से 6 लाख 76 हजार 503 लोग वंचित हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अनुसार साढ़े छ लाख से अधिक लोगों ने अभी तक बूस्टरडोज नहीं लिया है. जबकि पड़ोसी मुल्क चीन में बढ़ते कोविड के प्रभाव के चलते हर व्यक्ति के लिए टीका जरुरी है. सुरक्षा और बचाव के लिए सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण उपलब्ध है. आप वहां पहुंचकर टीका लगवा सकते हैं.
भदोही में कोविड की प्रि-काशन डोज से वंचित 6,76, 503 व्यक्ति