
उत्तर प्रदेश बस्ती:- जिले के गौर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत बभनान में एक नवविवाहिता की फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आ रहा है खबर सामने आते ही नगर पंचायत में हड़कंप मच गया. लोगो ने बताया की मृतका छत की कुंडी से दुपट्टा बांध कर फांसी लगाई थी मृतका का एक पैर बेड पर था तो दूसरा नीचे लटक रहा था. बीजेपी नेता राधेश्याम कमलापुरी के पुत्र रूबल कमलापुरी नगर पंचायत बागेश्वर नाथ वार्ड नंबर 11 बभनान के निवासी के साथ महिला की लगभग 1 वर्ष पहले शादी हुई थी, सूत्रों के द्वारा पता चला कि परिवार भरा पूरा व खुश था फिर अचानक पता नहीं क्या हो गया कि महिला ने यह कदम उठा लिया. घर के अंदर फंदे से लटकते वधु को देखकर घरवाले बदहवास व अवाक रह गए तुरंत ही परिजनों ने गौर थाने पर इसकी सूचना दी, सूचना पाकर मौके पर गौर थाने की पुलिस और बभनान चौकी इंचार्ज पहुंच गए शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. प्रभारी निरीक्षक गौर वृजेंद्र कुमार पटेल ने बताया कि मौके पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है महिला के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
नगर पंचायत बभनान में महिला ने छत की कुंडी से लटक कर की आत्महत्या.