Tuesday , 21 March 2023

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, तीन पुलिस की गिरफ्त में-झांसी।

झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश को गोली लगी है, यह मुठभेड़ मोठ थानाक्षेत्र में कपिलमुनि आश्रम पहाड़ी के पास हुई. पुलिस ने जख्मी हुए बदमाश को हिरासत में लेकर अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. इसके साथ ही दो अन्य बदमाशों को भी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है, गिरफ्त में आए तीन बदमाशों में से एक 25 हजार का इनामी बदमाश है, ये बदमाश हाइवे पर गुजरने वाले राहगीरों को अपना निशाना बनाकर लूट लिया करते थे.
पुलिस ने तीन बदमाशों को दबोच लिया
मोठ थाना पुलिस को जानकारी मिली कि लूट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका 25 हजार का इनामी कपिल और उसके साथ दो अन्य बदमाश रवि और भरत आश्रम के पास पहाड़ी पर मौजूद थे. सूचना पर जब पुलिस इन्हें पकड़ने पहुंची तो उनकी पुलिस से मुठभेड़ हुई. इस बीच बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया. इसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश भरत को गोली लग गई, इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया और जख्मी बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
इस मामले में पुलिस ने दी जानकारी
एसपी देहात नैपाल सिंह के मुताबिक चेकिंग के दौरान सूचना मिलने पर पुलिस बदमाशों की मौजूदगी के स्थान पर पहुंची, बदमाशों ने पुलिस पर फायर किया तो जवाबी फायर में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है. कुल तीन बदमाश गिरफ्तार हुए हैं, जबकि तीन मौके से भाग निकले, बदमाशों के पास से तीन तमंचे, बाइक, लूटे गए मोबाइल, लैपटॉप, इन्वर्टर और नकदी बरामद हुआ है, गिरफ्तार बदमाशों में एक पर 25 हजार का इनाम है.

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, तीन पुलिस की गिरफ्त में-झांसी.