उदयसागर चौराहे पर निकली कांवड यात्रा, सैकड़ो लोगो ने लिया भाग
उदयपुर. शहर के समीप ग्राम पंचायत बिछडी उदयसागर चौराहे से कांवड यात्रा निकाली गई. यह कावड यात्रा उदयसागर झील के समीप स्थित उदश्याम मंदिर से रवाना होकर उदयसागर चौराहे पर पहुंची. यहां पर शिव मंदिर में सैकड़ो कावडियों ने भोलेनाथ जलाभिषेक किया.
उदयसागर चौराहा निवासी शम्भू सिंह झाला ने बताया कि गत वर्ष शुरू हुई कांवड यात्रा इस बार बडे ही धूमधाम से निकाली गई. इस कावड यात्रा में महिलाओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया. कांवड यात्रा में कांवडियों ने उदयसागर झील के समीप उदयश्याम मंदिर से भरा गया. इस कांवड यात्रा के लिए गंगुकुंड से जल लाया गया. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों में कावड यात्रा को लेकर काफी उत्साह था और पिछले कई दिनों से शिव भक्त कावड यात्रा की तैयारी में जुटे थे. कावड यात्रा में बच्चे भी कावड लेकर चलते दिखाई दिए. इसके बाद सभी ने भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. इस मौके पर देवेन्द्र सिंह झाला, भगवान प्रजापत, ओमप्रकाश खटीक, शैलेन्द्र सिंह झाला सहित कई लोग मौजूद थे.
