
बस्ती (उत्तर प्रदेश). यातायात माह के तहत कप्तानगंज थाना अंतर्गत दुबौला चौकी इंचार्ज जय प्रकाश चौबे व मनोज श्रीवास्तव ने गुड्डू श्रीवास्तव के स्मृति में एकटेकवा चौराहे पर श्रीवास्तव बिल्डिंग मैटेरियल की तरफ से, दुकान के सामने बिना हेलमेट दो पहिया चालको को नि:शुल्क हेलमेट वितरित किया गया. मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग बहुत जरूरी है इससे जीवन सुरक्षित रहेगा.
उन्होंने कहा कि ज्यादातर बाइक सवारों की दुर्घटना में मृत्यु हेलमेट न पहनने के कारण हो जाती है. मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि हमारे क्षेत्र के ही तीन युवक अयोध्या परिक्रमा पर बाइक से जा रहे थे सड़क दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई. अगर हेलमेट पहन कर बाइक चलाई जाए तो दुुर्घटना होने पर कुछ हद तक बचा जा सकता है. ऐसे में हम सभी का दायित्व है कि बाइक चला रहे लोगों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करें.
दुबौला चौकी इंचार्ज जयप्रकाश चौबे ने बताया कि यातायात माह के तहत युवाओं को यातायात नियमों के पालन के बारे में बताया गया है. वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करे. तीन सवारी बाइक पर न चले. वाहन चलाते समय चालक का लाइसेंस और वाहन के कागजात साथ में रहना जरूरी है.
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को उपहार देकर मनोज श्रीवास्तव ने सम्मानित किया.
इस दौरान दो पहिया वाहन चालको को रोककर सब इंस्पेक्टर रामरक्षा पासवान ने हेलमेट के प्रयोग के बारे में बताया और हेलमेट पहना कर उनको आगे बढ़ाया. इस अवसर पर चौकी इंचार्ज दुबौला जय प्रकाश चौबे, सब इंस्पेक्टर रामरक्षा पासवान के साथ-साथ अकटेकवा पूर्व प्रधान राम गरीब, माधव विश्वकर्मा पत्रकार राजकुमार पांडे, पत्रकार विवेक मिश्रा, का० सलीम अहमद, का० सत्येंद्र कुमार यादव, का० प्रणवेश राय, आदि मौजूद रहे.
गुड्डू श्रीवास्तव के स्मृति में एकटेकवा चौराहे पर “श्रीवास्तव बिल्डिंग मैटेरियल” की तरफ से नि:शुल्क हेलमेट वितरण