
बस्ती (उत्तर प्रदेश)थाना पैकोलिया पर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री गोपाल कृष्ण चौधरी,क्षेत्राधिकारी हरैया श्री शेषमणि उपाध्याय व थानाध्यक्ष पैकोलिया श्री योगेन्द्र कुमार की उपस्थिती मे थाना स्थानीय पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमे पुलिस अधीक्षक महोदय के सहक्ष कुल 12 जमीन संबंधित मामले आऐ जिसको महोदय द्वारा थानाध्यक्ष पैकोलिया तथा राजस्व निरिक्षक को मामले को जल्द से जल्द मौके पर जा कर निस्तारण करने का आदेश दिया गया|
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना कार्यालय, हवालात, रजिस्टर थानापरिसर, बैरक आदि सभी को चेक किया गया.
महोदय द्वारा फरियादीयों से वार्ता करते हुए उन्हें भरोसा दिलाए कि किसी प्रकार की कोई भी विवाद चाहे जमीन से संबंधित हो, घरेलू हिंसा से हो या महिला से संबंधित किसी प्रकार का अपराध हो उसका समाधान मिल बैठकर कर ले जहां पुलिस की आवश्यकता हो निडर पूर्वक मिले आपका पूरा सहयोग किया जाएगा किसी अपराधी द्वारा किसी प्रकार का कोई अपराध किया जाऐगा तो उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी क्षेत्राधिकारी महोदय द्वारा लोगों को यह भरोसा दिलाया गया कि आपकी सुरक्षा ही हमारा कर्तव्य है इसलिए आप सभी लोग हम लोगों के कार्यों में सहयोग कीजिए जिससे क्षेत्र में शांति कायम बना रहे. थानाध्यक्ष पैकोलिया महोदय द्वारा कहा गया आपका सहयोग हमारा प्रयास थाना पैकोलिया आपके सेवा में सदैव तत्पर रहेगा .
पुलिस अधीक्षक महोदय बस्ती व हरैया क्षेत्राधिकारी की उपस्थित में पैकोलिया थाने पर किया गया समाधान दिवस का आयोजन