Tuesday , 21 March 2023

वायरल वीडियो में 2 पुलिसकर्मी रिश्वत में मिली शराब का लुत्फ उठाते नजर आए।

उत्तर प्रदेश बस्ती:- जिले का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है, हालांकि . इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता, वीडियो में 2 पुलिसकर्मी रिश्वत में मिली शराब का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं, जिले के गौर थाना क्षेत्र बभनान पुलिस चौकी में तैनात दो पुलिसकर्मी चंद्र शेखर यादव और श्रीकांत यादव का शराब पीते हुए वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. आरोप है कि दोनों पुलिसकर्मियों ने शिकायत लेकर चौकी पर पहुंचे एक पीड़ित युवक से कार्रवाई के एवज में 2 बोतल बियर मांगी और कहा कि हम लोग तुम्हारी दुकान पर आ रहे हैं शराब का इंतजाम करके रखना. फिर क्या था शाम हुई और दोनों पुलिसकर्मी समयानुसार पीड़ित युवक के दुकान पर पहुंचे और ताबड़तोड़ शराब की दोनों बोतलों को गटक गए. बभनान नगर पंचायत के भगत नगर वार्ड के निवासी पीड़ित मुरलीधर जायसवाल ने अपनी बहन के साथ छेड़छाड़ करने वाले मजनू के खिलाफ शिकायत लेकर बभनान पुलिस चौकी पर पहुंचे थे, जहां पर बैठे इन दो पुलिसकर्मियों ने उसकी एप्लीकेशन रख ली और कहा कि हम लोग कार्रवाई करेंगे. कुछ देर बाद इन दोनों में से एक पुलिसकर्मी ने पीड़ित युवक मुरलीधर को फोन करके कहा कि कार्रवाई होगी, मगर शाम को 2 बोतल शराब का इंतजाम कर लेना और साथ ही 5 हजार रुपये रिश्वत भी मांगी. मुरलीधर ने पुलिसकर्मियों की बातों को मानते हुए 2 बोतल शराब का इंतजाम किया. गौरतलब है कि शाम को पुलिसकर्मी पीड़ित के दुकान पहुंचे और शराब की मांग की, इसके बाद पीड़ित की दुकान पर ही बैठकर दोनों पुलिसकर्मी शराब पीने लगे, इस दौरान पीड़ित ने पुलिसकर्मियों का शराब पीते वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर पुलिस के आला अधिकारियों से मामले में कार्रवाई की मांग की जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हरकत में आई बस्ती पुलिस ने हर्रैया सर्किल शेषमणि उपाध्याय को मामले की जांच के निर्देश दिए तथा जल्द से जल्द इस पूरे मामले की रिपोर्ट प्रेषित करने को कहा जिससे दोषी दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई की जा सके, इन दोनों पुलिसकर्मियों की वजह से बस्ती पुलिस महकमा का नाम बदनाम हो रहा है.

वायरल वीडियो में 2 पुलिसकर्मी रिश्वत में मिली शराब का लुत्फ उठाते नजर आए.