- स्थानीय समस्याओं को लेकर जानता के बीच जाने का किया फैसला
नई दिल्ली. लोक सभा चुनाव 2024 उत्तर पूर्वी दिल्ली से निर्दलीय प्रत्याशी विक्रम चौरसिया क्षेत्र का दौरा शुरू कर चुके है . डॉ विक्रम चौरसिया भाजपा प्रत्याशी मनोज तिवारी एवं इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कन्हैया कुमार के खिलाफ ताल ठोकेंगे.
यहाँ से चुनाव लड़ने को लेकर बात करते हुए विक्रम चौरसिया ने कहा कि मैं आप सभी के आर्शीवाद व सहभागिता से लोकसभा चुनाव 2024 उत्तर पूर्वी लोकसभा क्षेत्र दिल्ली से निर्दलीय चुनाव लड़ रहा हूं. वैसे चुनाव लड़ने का कुछ दलों के अध्यक्ष बार बार बोल रहे हैं, की मेरे दल से लड़िए ,लेकिन लोकतंत्र बचाने और पार्टीलेस डेमोक्रेसी को जन जन तक पहुंचाने के लिए हम निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में घर घर में बदलाव लाने के लिए प्रण ले चुका हूं . ज्ञातव्य हो की विक्रम अपने स्कूल समय से ही समाज के प्रति जागरूक रहे , बिहार से लेकर दिल्ली तक अलग अलग संस्थाओं के साथ जुड़कर सेवा करते रहे हैं. दिल्ली में आईएएस की तैयारी के वक्त झुग्गी झोपड़ी बस्तियों में रोशनी जलाते रहे हैं और अपने साथियों के साथ , लोगो के जीवन में रोशनी लाने के लिए अलग अलग आंदोलन करते रहे लेकिन कभी भी किसी राजनितिक दल के साथ नही जुड़े. बल्कि धारातल पर उतरकर जमीनी स्तर पर काम करते रहे हैं.
इनका ये भी कहना है कि 10 वर्षो से सांसद महोदय काम के प्रति लापरवाह रहे हैं ,आज जनता हिसाब मांग रही है. मेरी लड़ाई बढ़ते भेदभाव, धनबल, बाहुबल, तंत्रबल, मीडियाबल से है, मेरे पास सिर्फ आप लोगो द्वारा दिया गया हौंसला है इसे कम मत होने दिजिए.
उन्होंने कहा कि आज लोकतंत्र पर बाहुबल, पूंजीवाद और कुछ घरानों का कब्जा हो गया है, वो आयेंगे चुनाव में आपका वोट खरीदने,लोकतंत्र और आपकी बोली लगाने, उसके बाद 5 वर्ष अपने धन को गुणा करेंगे. इस बार ये नहीं होने देना, अपने बच्चों को भी राजनीति में भेजिए सामूहिक जिम्मेदारी के साथ हम सभी मिलकर उत्तरी पूर्वी दिल्ली को बदल देंगे .