Tuesday , 21 March 2023
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा बी एड प्रवेश परीक्षा केंद्रों का किया गया निरीक्षण

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा बी एड प्रवेश परीक्षा केंद्रों का किया गया निरीक्षण

नीरज राज /बस्ती

आने वाली 06 जुलाई को आयोजित होने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन तथा पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बेगम खैर गर्ल्स इण्टर कालेज, शिवहर्ष स्नात्कोत्तर महाविद्यालय तथा इण्टर कालेज का निरीक्षण किया. यहॉ उन्होने कमरों में परीक्षार्थियों के बैठने, रोशनी, पंखें, फर्नीचर आदि का निरीक्षण किया. उन्होने पेयजल तथा शौचालय की व्यवस्था को भी देखा. परीक्षा के लिए आने वाले छात्र-छात्राओं को केन्द्र परिसर में प्रवेश करते ही उनका मोबाइल, बैंग, किताब-कापी आदि जमा करने की व्यवस्था का निरीक्षण किया.

बेगम खैर गर्ल्स इण्टर कालेज में मरम्मत एवं रंगाई-पोताई का कार्य चलने के कारण सीसी टीबी कैमरा बन्द पाया गया. प्रधानाचार्या मुस्लिमा खातून ने बताया कि दो दिन में कार्य पूर्ण करके सीसी टीबी कैमरा चालू कर दिया जायेंगा.

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा बी एड प्रवेश परीक्षा केंद्रों का किया गया निरीक्षण