
उत्तर प्रदेश, बस्ती:- रंगरसिया की कहानी तो आप लोगों ने बहुत सुनी और पढ़ी होंगी लेकिन एक ऐसी कहानी आपको बताने जा रहे हैं जिससे आपके होश फाख्ता हो जाएंगे आइए ले चलते हैं हम उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद में जहां इश्कमिजाज दरोगा को उसकी पत्नी ने प्रेमिका संग रंगरेलियां मनाते हुये रगेहाथ पकड़ लिया और जमकर कूटा. खबर है कि पत्नी ने उसे और प्रेमिका को रौता चौकी में जमकर पीटा है. मीडिया से अपना दर्द बयां करते हुये पीड़िता ने कहा कि पति के चाल चलन पर उसे पहले से ही शंक था, लेकिन रंगेहाथ पहली बार पकड़ा है. आगे पीड़िता ने बताया कि उसके पति शुक्रवार को गोरखपुर से बस्ती के लिये चले तो उनका पीछे करते हुये मै भी बस्ती आ गई. और इनको लड़की के साथ पकड़ लिया. दरोगा का नाम दीपक शर्मा बताया जा रहा है और वह गोरखनाथ थाने में तैनात है. वह दो बच्चों का बाप है. पत्नी ने यह भी कहा कि वह पति की गलती माफ करने को तैयार है, वह चाहती है इसके चाल चलन में सुधार आये, लेकिन वह खुद उसी लड़की के साथ रहने को कह रहा है. पत्नी ने स्पष्ट कहा जब वह खुद सुधरने को नही तैयार है तो वह भी अब उसके साथ नही रहना चाहती है. मामला कोतवाली में पहुंचा है. ये हाईवोल्टेज ड्रामा देर तक चला. अंततः दरोगा और उसकी प्रेमिका को पुलिस कोतवाली ले गई. दरोगा की इश्कमिजाजी फिलहाल चर्चा में है.
दरोगा की इश्कमिजाजी पड़ी भारी, पत्नी ने जमकर पीटा