
– बी०डी०ओ० की संलिप्तता से हो रहा भ्रष्टाचार
– जनपद में नहीं रुक रहा भ्रष्टाचार का सिलसिला
बस्ती(उत्तर प्रदेश)– जनपद में लगातार हो रही भ्रष्टाचार की प्रशासनिक व्यवस्था की पोल खोल रही हैं. भ्रष्टाचार की घटनाओं का न रुकना इस बात का स्पष्ट संकेत है कि जनपद का प्रशासनिक अमला कहीं न कहीं भ्रष्टाचार में लिप्त है जिसके कारण ही प्रभावी अंकुश लगना सम्भव नहीं हो पा रहा है, भ्रष्टाचार का अभी ताजा मामला विकास खण्ड साउँघाट के ग्राम पंचायत तरेता, बड़कुँइयाँ ग्राम में आया है जहाँ पर ग्राम प्रधान द्वारा इण्टरलॉकिंग कार्य में घटिया एवं मानक विहीन सामग्री का प्रयोग करके बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है .
प्राप्त जानकारी के अनुसार मनरेगा भ्रष्टाचार जनपद के अन्य हिस्सों की भाँति बड़कुँइया ग्राम पंचायत में भी जमकर हो रहा है यहाँ पर इण्टरलॉकिंग कार्य में भ्रष्टाचार किया जा रहा है, इण्टरलॉकिंग में घटिया एवं मानकविहीन सामग्री का प्रयोग करके बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है, प्रशासनिक सुस्ती के कारण भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है.
बड़कुँइयाँ प्रधान द्वारा इंटरलॉकिंग में कराया जा रहा मानक के विपरीत कार्य