
मुंबई|करीना कपूर खान ने आज अपने इंस्टाग्राम पर एक जबरदस्त वीडियो शेयर किया है जो हो सकता है एक बहुत ही लोकप्रिय फिल्म के सीक्वल की घोषणा है. यह वही फिल्म है जिसने हम सभी को दोस्ती के बारे में सिखाया, यह वही फिल्म है जिसने अपने जुनून के पीछे दौड़ना सिखाया, यह वही फिल्म है जिसने दिमाग पर प्रेशर न लेना सिखाया और यह वही फिल्म है जिसने एग्जाम का डर हम सबके मन से निकाला.
अब तक तो आप समझ ही गए होंगे कि हम किस फिल्म की बात कर रहे हैं. जी हाँ राजकुमार हिरानी की ‘3 इडियट्स.’ करीना के इस वीडियो में एक फोटो दिखाई दे रही है जिसमें आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी साथ में एक प्रेस कॉन्फेंस के लिए बैठें हैं और पीछे इडियट्स लिखा है. हो सकता है कि यह वीडियो 3 इडियट्स के सीक्वल को मजेदार अंदाज से घोषित करने की मेकर्स की कोई योजना हो.
लेकिन करीना तो यहा वीडियो में शिकायत करती नजर आ रही हैं. वह कहती हैं ‘मुझे अभी पता चला कि जब मैं हॉलिडे पर थी तब यह तीनों कुछ प्लान कर रहे थे. यह प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो जो वायरल हो रहा है यह वही रहस्य का ही है जो यह हमसे छुपा रहे हैं. कुछ तो गड़बड़ है और प्लीज यह मत कहना कि यह कोई शरमन का मूवी प्रमोशन है. मुझे लग रहा है यह तीनों एक सीक्वल के लिए आ रहे हैं. पर खाली यह तीनों, मेरे बिना? मुझे नहीं लगता कि बोमन को भी इसके बारे में कुछ पता है. अभी बोमन को कॉल करके चेक करती हूँ आखिर चल क्या रहा है यार. यह जरूर सीक्वल के ही बारे में है.’
आपको बता दे कि विधु विनय चोपड़ा के निर्माण के अंतर्गत ‘3 इडियट्स’ 2009 में रिलीज हुई थी. उस समय यह फिल्म भारत की विश्वभर में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई थी. फिल्म ने तब 400 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया था. फिल्म में बोमन ईरानी और ओम वैद्य भी मुख्य किरदारों में नजर आए थे. फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों से खूब प्यार मिला था. 3 इडियट्स ऐतिहासिक भारतीय फिल्मों की श्रेणी में आती है. यह उस समय की दूसरी फिल्म थी जिसने राष्ट्रीय स्तर पर 100 करोड़ क्लब में अपना नाम लिखवाया था.
क्या करीना 3 इडियट्स के सीक्वल की घोषणा कर रही हैं?