मुंबई में रमाबाई आंबेडकर नगर से जय भारत सत्याग्रह की शुरुआत हुई….

  • मुंबई समेत पुरे देश भर में कांग्रेस की ओर से जय भारत सत्याग्रह शुरू किया गया….
  • देश की 140 करोड़ जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भाजपा सरकार केंद्र की सत्ता में बिठाया, उन्हीं लोगों का पैसा अपने दोस्त अडानी की झोली में डालकर प्रधानमंत्री मोदी ने जनता को ठगा है, इसलिए यही जनता उन्हें सत्ता से खींचकर पैरो तले रौंदे बगैर मानेगी नहीं – भाई जगताप….

मुंबई. भाजपा सरकार द्वारा देश में तानाशाही तरीके से शुरू की गई अराजकता के खिलाफ, मनमानी तरीके से शुरू प्रशासन के खिआफ़ और संसद में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गाँधी की आवाज बंद कर के जो अन्याय केंद्र में बैठी भारत सरकार ने किया है. उस अन्याय के खिलाफ और षड्यंत्र कर के राहुल गाँधी को सांसद पद से हटाने की मोदी सरकार की साजिश के खिलाफ आज मुंबई सहित पुरे देश भर में कांग्रेस द्वारा जय भारत सत्याग्रह शुरू किया गया है. मुंबई में भी मुंबई कांग्रेस द्वारा मुंबई के 227 वार्डों में जय भारत सत्याग्रह शुरू किया गया. मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप के नेतृत्व में घाटकोपर के रमाबाई अंबेडकर नगर से मुंबई में इस जय भारत सत्याग्रह शुरुआत की गई. इस सत्याग्रह में भाई जगताप के साथ मुंबई कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष चरण सिंह सप्रा, मुंबई कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग अध्यक्ष रमेश कांबले, आदिवासी विभाग अध्यक्ष सुनील कुमरे, पिछड़ा वर्ग विभाग के अध्यक्ष सुदर्शन मांडलिक और अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष हाजी बब्बू खान सहभागी हुए थे. साथ ही मुंबई कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में इस जय भारत सत्याग्रह में भाग लिया.
इस मौके पर बोलते हुए भाई जगताप ने कहा कि आज देश बहुत बुरी स्थिति से गुजर रहा है. केंद्र की भाजपा सरकार सत्ता और राजनीतिक स्वार्थ के लिए बेहद गंदी राजनीति कर रही है. समझ में नहीं आता कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता के प्रधानमंत्री हैं या केवल अदानी के प्रधानमंत्री हैं. क्योंकि वे सभी संस्थानों और सभी देशों को अपने दोस्त अदानी नाम करना चाहते हैं. हमने ब्रिटिश शासन के दौरान जो देखा, वह अब हम देख रहे हैं. मोदी सरकार की मनमानी से देश पर अघोषित आपातकाल की परिस्थिति निर्माण हुई है. देश को लूटने वाले खुलेआम घूम रहे हैं. नरेंद्र मोदी उनका नाम लेने से डरते हैं. अदानी नाम के इस लुटेरे के साथ देश की सरकार खड़ी है. बीजेपी के नेता, आरएसएस के नेता उनके साथ खड़े हैं. हम पूरे देश में जय भारत सत्याग्रह के माध्यम से इस संबंध में जन जागरूकता पैदा कर रहे हैं. केंद्र में बैठी नरेंद्र मोदी की सरकार और महाराष्ट्र में शिंदे फडणवीस की सरकार कैसे लोकतंत्र की हत्या कर रही है, परमपूज्य डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर ने लिखे संविधान की धज्जिया उड़ाई जा रही है, हम इस सत्याग्रह के माध्यम से हम लोगो को यह बताने जा रहे है.
उन्होंने संसद से राहुल गांधी की आवाज को खामोश कर दिया है. उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई है. अदालती प्रक्रिया न्यायिक तरीके से चलती थी, लेकिन भाजपा सरकार ने देश की जनता का 140 करोड़ रुपया अपने मित्र गौतम अडानी को दे दिया. लोकतंत्र की परिभाषा देश के धन का उपयोग देश के लोगों के कल्याण और देश के विकास के लिए करना है. लेकिन मोदी का लोकतंत्र देश के गरीब लोगों का पैसा अपने दोस्तों के नाम पर देना और उनका विकास करना है. गरीब जनता का पैसा, आम आदमी का पैसा, LIC का पैसा, SBI का पैसा, अडानी पर लुटाने के लिए क्या यह RSS या नरेंद्र मोदी का पैसा है? यह देश की आम जनता का पैसा है, जिसे लूटा जा रहा है और इसके बारे में बात करने पर, महंगाई की बात करने पर, बेरोजगारी की बात करने पर, संसद में राहुल गांधी की आवाज बंद करने के लिए उनका माइक बंद कर दिया गया. इसलिए आज हम जनता के दरबार में आए हैं और इस देश में जो अराजकता चल रही है, उसके बारे में हम लोगों को बताने जा रहे हैं की जिस जनता ने इस नरेंद्र मोदी को अपने सर पर बिठाकर केंद्र में सत्ता में बिठाया, देश की उसी 140 करोड़ जनता को इस सत्ता की भूखी और अपनी मनमानी करने वाली मोदी सरकारने ठगा है. इसलिए आने वाले समय में यही जनता उन्हें सत्ता से खींचकर पैरो तले रौंदे बगैर मानेगी नहीं, ऐसी चेतावनी भाई जगताप ने दी.

मुंबई में रमाबाई आंबेडकर नगर से जय भारत सत्याग्रह की शुरुआत हुई….

Published
Categorized as INDIA