
- उपस्थित जैन धर्मावलंबियों की संख्या एक लाख पार का अनुमान
- दो किलोमीटर लंबी रैली में जय गिरिराज, जय गिरिराज के नारों के साथ
सम्पूर्ण सूरत का जैन समुदाय उमड़ा
सूरत. जैन धर्मावलंबियों के पवित्र तीर्थ सम्मेत शिखर जी को झारखंड सरकार द्वारा पर्यटक स्थल की श्रेणी में समावेश किए जाने पर मंगलवार को सूरत के समस्त जैन समाज द्वारा मंगलवार 3 जनवरी 2022 को सुबह 9 बजे से ही विरोधस्वरूप एक विराट रैली का आयोजन किया गया. अठवालाइंस के निकट सरगम शॉपिंग सेंटर के आगे बनाए मंच पर जैन धर्म के दिगम्बर पंथ के आचार्य श्री वसुनंदी जी म.सा ठाणा-4 व श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ के आचार्य श्री हेमचन्द्र सूरीश्वर जी म.सा, आचार्य श्री कुलचंद सूरीश्वर जी म.सा, पंडित आचार्य श्री युग भूषण सूरीश्वर जी म.सा, आचार्य श्री सागर चन्द जी सागर म.सा, आचार्य श्री जगवल्लभ सूरीश्वर जी म.सा आदि आचार्यों व पचासों साधु भगवन्तों के सान्निध्य में तीर्थराज सम्मेत शिखर की पवित्रता व पावनता अक्षुण रखने की मांग दोहराई गई. मंच पर बताया गया कि तेरापंथ धर्म संघ के आचार्य श्री महाश्रमण जी व श्रमण संघ के आचार्य श्री शिवमुनि जी म. सा के भी इस रैली के उपलक्ष में मंगल आर्शीवचन प्राप्त हुए हैं. ज्ञात रहे कि झारखंड सरकार द्वारा सम्मेत शिखर तीर्थ को पर्यटक केंद्र के रूप में विकसित करने का निर्णय किया गया है जिसका देश-विदेश में सम्पूर्ण जैन समुदाय द्वारा पुरजोर विरोध किया जा रहा हैं. सरकार के इस निर्णय के विरोध में सूरत का जैन समुदाय आज 3 जनवरी को आयोजित इस विशाल रैली में शामिल हुआ व जिला सेवा सदन स्थित जिला कलेक्टर के कार्यालय में पहुंच कर ज्ञापन दिया गया. सूरत के इतिहास में जैन समुदाय की सम्भवत यह पहली रैली होगी जिसमें भाग लेने वालों की संख्या एक लाख से ज्यादा आंकी गई है. जहां नजरें दौड़ाएं वहां चहुं और मानव समंदर उमड़ा नजर आ रहा था. अतीत में संथारा मुद्दे पर सूरत में जैन समाज द्वारा विशाल रैली का आयोजन किया गया था लेकिन आज आयोजित महारैली में उमड़े जनसैलाब ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. यह उल्लेखनीय है कि जबसे सम्मेत शिखर तीर्थ को पर्यटक स्थल घोषित किया गया है तब से झारखंड सरकार के इस निर्णय का देश भर के जैनों द्वारा पुरजोर विरोध किया जा रहा है व सोश्यल मीडिया पर देश भर में हुए विरोध प्रदर्शन के फोटो वायरल हो रहे है,अब तक जबलपुर (मध्य प्रदेश) में जैन समुदाय द्वारा इसी मुद्दे पर आयोजित विशाल रैली के फोटो वीडियो को सराहा जा रहा था व वहां के जैन समुदाय की जागरूकता की प्रशंसा की जा रही थी लेकिन आज सूरत में सम्पूर्ण जैन समुदाय की रैली ने न बल्कि सूरत अपितु सम्पूर्ण देश में विभिन्न मुद्दों व मांग पर अब तक आयोजित रैलियों के भी सारे रिकॉर्ड को तोड़ डाला हैं. सराहनीय पहलू यह भी था कि रैली में लाखों की संख्या में जैन समुदाय मौजूद था लेकिन पुलिस कर्मचारी व अधिकारी पूर्णरूपेण निश्चन्त थे. एक पुलिसकर्मी ने कहा भी कि हमें सुरक्षा व सावधानी के मद्देनजर तैनात रहना पड़ता है, लेकिन जैन समाज स्वयंभू अनुशासित है अतः हम इस रैली को लेकर चेन की सांस ले रहे थे. विराट रैली में आकर्षण का केंद्र पंचरंगा जैन ध्वज का प्रतीक लम्बा कपड़े का थान था जो फोटो व वीडियो में रैली की भव्यता में इजाफा कर रहा था. इस रैली के समाचार की कवरेज करने अहमदाबाद से इंडिया टी वी के ब्योरोंचीफ रिपोर्टर श्री निर्णय कपूर तथा ए बी पी न्यूज, सन्देश, गुजरात समाचार आदि न्यूज चैनलों के रिपोर्टर पहुंचे हुए थे. इस रैली में दिगम्बर, श्वेताम्बर, स्थानकवासी, तेरापंथी व जैन धर्म के विभिन्न जैन घटक, पंथ, गच्छ, मत व सम्प्रदायों से जुड़े महिला-पुरुष, युवक व युवतियां शामिल थे. रैली में जैन धर्मावलंबियों के हाथों में विभिन्न नारों से युक्त तख्तियां थी व हजारों की तादाद में झण्डिया थी. रैली में जहां मूर्तिपूजक सम्प्रदाय के जैन आचार्य व साधु साध्वी सम्मिलित थे वहीं महिलाओं तथा बच्चों की भी भरपूर उपस्थिति थी. उल्लेखनीय है कि इस विराट रैली की तैयारियां पिछले कई दिनों से व्यापक रूप से चल रही थी व सम्पूर्ण शहर में 50 से ज्यादा बड़े होर्डिंग लगाए गए थे, जिन पर सम्मेत शिखर तीर्थ को पर्यटक स्थल घोषित करने के निर्णय को वापस लेने के अनुरोध भरे सूत्र लिखे हुए थे व 3 जनवरी को सूरत में आयोजित विशाल रैली की सूचना थी. विराट रैली अठवा लाइंस स्थित जिला सेवा सदन पहुंची व जिलाधीश कार्यालय में जैन अग्रणी श्री आशीष भाई जैन (शालू ग्रुप), श्री कमलेश गांधी, श्री अशोक विनायकिया, एडवोकेट श्री हितेश जैन (दिगम्बर समाज, सूरत) श्री नितिन मेहता , श्री चंपालाल बोथरा (मूर्तिपूजक जैन संघ, सूरत) श्री संजय सुराणा ( श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्म संघ, सूरत) श्री अशोक मेहता (राष्ट्रीय अध्य्क्ष-ऑल इंडिया जैन कॉन्फ्रेंस) श्री गणपत भंसाली (गुजरात प्रदेश समन्वयक-ऑल इंडिया जैन माइनॉरिटी फेडरेशन) श्री विकास जैन ‘वीर सा’ (श्रमण संघ), सूरत आदि महानुभाव शामिल थे. सभी जैन अग्रणियों ने जिलाधीश की अनुपस्थिति में ज्ञापन व विरोध पत्र वहां मौजूद अधिकारी को सौंपा. रैली के प्रारंभिक सत्र का संचालन श्री हार्दिक भाई शाह व श्री प्रफुल्ल भाई राठौड़ ‘तपोवनी’ ने किया. सूरत सहित देश भर में फेसबुक, वॉट्सऐप, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम, यूट्यूब आदि सोश्यल मीडिया पर आज सूरत में जैन समाज द्वारा आयोजित विशाल विरोध रैली के फोटो व वीडियो बड़े पैमाने पर वायरल होते दिख रहे हैं.