
श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जान्हवी कपूर ने आज अपने काम से फिल्म फर्टेर्निटी में अपना नाम जमा लिया है. उनकी पिछली दो फिल्मों ने उन्हें नेपो किड्स से आगे एक्टर का टैग दे दिया है. हार्पर बाजार इंडिया को हालही में इंटरव्यू देते हुए उन्होंने अपने नेपो बेबी होने पर खुलकर बात की है.
जान्हवी कहती हैं “दुख होता है जब इंटरनेट पर गुमनाम लोग आपको नेपोटिज़्म की बच्ची कहते हैं.”
ट्रोलर्स के बारे में उनका कहना है “चाहे आप जो कुछ भी करो आपके अंदर कमी निकालने वाले और टिप्पणी करने वाले बैठें हैं क्योंकि इससे उन्हें अहमियत मिलती है. साथ ही उन्हें हेडलाइंस मिल जाती है और दुर्भाग्यवश लोग इसीसे खाना खा रहे हैं.”
वह कहतीं हैं कि उन्हें अच्छा लगता है जब कोई उन्हें और अच्छा काम करने का सुझाव देता है “मैं अत्यंत खुश हूँ कि अब मैं उस पॉइंफ पर आ गई हूँ जहाँ मैं यह सब पढ़कर हँसती हूँ. मैं अपनी शक्ति और कमजोरी जानती हूँ. मैं निष्पक्ष होकर अपने लिए कह सकती हूँ कि कब मैंने अच्छा काम किया कब नहीं. घमंडी कहे जाने की रिस्क पर भी मैं कहना चाहूंगी कि मैं जानती हूँ कि कब मैंने अपने काम को अपना सर्वस्व दे दिया और कब मैं एवरेज साबित हुई. और मेरी आखरी रिलीज हुई दो फिल्मों से मुझे ऐसा लगता है कि मैं एक एक्टर के तौर पर अपने काम से कुछ ऑफर कर सकती हूँ.”
जान्हवी आगे कहती हैं “बहुत दुख होता है जब आप अपना खून पसीना एक करके उस मानसिक परेशानी से गुजरते हो और एक अनजान व्यक्ति इंटरनेट पर आकर लिखता है “एक्टिंग नहीं आती तो क्यों करती हो, नेपोटिज़्म की बच्ची? एक सेकंड में आपको तुच्छ महसूस करा दिया जाता है.”
दूसरी ओर जान्हवी यह भी कहती हैं “मुझे अच्छा लगता है जब लोग कहते हैं कि आपने मिली में बहुत अच्छा काम किया पर आप दूसरी फिल्मों में और अच्छा कर सकती थीं. मैं इस बात का सम्मान करती हूँ. आपको एक पॉइंट पर आकर स्वीकार करना होगा कि कुछ लोग बहुत दुखी हैं और वह दूसरों की खुशी को नष्ट करने की कोशिश करते रहते हैं.”
जान्हवी की पिछले साल रिलीज हुई ‘मिली’ और ‘गुड लक जेरी’ ने उन्हें एक एक्टर के रूप में बहुत सम्मान दिलाया है. इंडिस्ट्री के लोगों ने और ऑडियंस दोनों ने उनकी और फिल्म की बहुत तारीफ की. क्रिटिक्स ने भी दोनों फिल्मों के दौरान जान्हवी के प्रति अपना मत बदला. उनके फैंस को उनकी आगामी फिल्मों की प्रतीक्षा है.
जान्हवी कपूर ने नेपोटिज़्म पर फिर दी अपनी राय