
राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम के सहयोग से आयोजित शंघाई सहयोग संगठन फिल्म महोत्सव (एससीओ) में जियो स्टूडियोज की मराठी फिल्म गोदावरी को 14 फिल्मों में से सर्वश्रेष्ठ फिल्म के रूप में चुना गया है.27 जनवरी से 31 जनवरी तक मुंबई में आयोजित समारोह में भारत की कुछ सबसे प्रसिद्ध फिल्मों को प्रदर्शित किया गया जिसमे से मराठी फिल्म गोदावरी को सर्वश्रेष्ठ फिल्म के रूप में सम्मानित किया गया.
माननीय श्री. प्रसून जोशी और श्री. आर माधवन के हाथों गोदावरी फिल्म के निदेशक श्री. निखिल महाजन और जियो स्टूडियोज के मराठी कंटेंट हेड श्री. निखिल साने को यह पुरस्कार दिया गया. इस शानदार समारोह में फिल्म के हीरो जितेंद्र जोशी, हीरोइन गौरी नलावड़े और फिल्म की टीम उपस्थित थी.
फिल्म की बात करें तो 11 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद कई फिल्म समीक्षकों, फिल्म हस्तियों और दर्शकों ने फिल्म की जमकर तारीफ की. साथ ही इस फिल्म ने प्रदर्शन से पहले ही देश विदेश के कई महत्वपूर्ण फिल्म महोत्सवों में अपनी पहचान बनाई थी.
जियो स्टूडियोज की मराठी फिल्म “गोदावरी” ने शंघाई सहयोग संगठन फिल्म महोत्सव (एससीओ) में जीता सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार