
नई दिल्ली. एजबेस्टन टेस्ट में मेजबान इंग्लैंड ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया. इंग्लैंड के लिए जॉनी बेयरस्टों ने दोनों पारियों में शतक बनाया. अब अपने इस शानदार प्रदर्शन पर जॉनी बेयरस्टो ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अपनी शानदार फॉर्म का श्रेय कोविड-19 प्रोटोकॉल से मिली आजादी को दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि नए मुख्य कोच ब्रैंडन मैक्कुलम ने टीम मेरी भूमिका को साफ कर दिया है. मुझे पता है कि मुझे क्या करना है. ‘मेरे हालिया फॉर्म के पीछे कोविड प्रोटोकॉल से मिली आजादी का बड़ा हाथ’जॉनी बेयरस्टो ने कहा कि मेरे हालिया फॉर्म के पीछे कोविड-19 प्रोटोकॉल से मिली आजादी का बड़ा हाथ है. इस आजादी के बाद अब हम होटल के कमरे और बायो बबल में कैद नहीं हैं. हम हर रोज कोरोना वायरस जांच के साथ बाहर जाना, बीयर के लिए जाना, अपने दोस्तों और परिवार से मिलना जैसे सामान्य चीजें कर सकते हैं. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि इन सभी चीजों के एक साथ होने का पॉजिटिव असर हुआ. साथ ही उन्होंने कहा कि नए कोच ब्रैंडन मैकुलम के साथ करने के लिए काफी उत्साहित हूं.
जॉनी बेयरस्टो की इस शानदार पारी की बदौलत
एजबेस्टन टेस्ट की दोनों पारियों में लगाया शतकगौरतलब है कि भारत के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में जॉनी बेयरस्टो ने पहली पारी में 106 जबकि दूसरी पारी में नाबाद 114 रनों की पारी खेली. जॉनी बेयरस्टो की इस शानदार पारी की बदौलत मेजबान इंग्लैंड ने 7 विकेट टेस्ट अपने नाम कर लिया. वहीं, इससे पहले जॉनी बेयरस्टो ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में 1, 16, 8, 136, 162 और नाबाद 71 रन बनाए थे. मेजबान इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के 3-0 से हराया था.
जॉनी बेयरस्टों ने दोनों पारियों में शतक बनाया