
बस्ती उत्तर प्रदेश:- चौकी प्रभारी महराजगंज उपनिरीक्षक सर्वेश कुमार चौधरी व पुलिस टीम ने चोरी के 1000₹ व एक अदद मोटर(टुल्लू पम्प) सहित शातिर चोर को गिरफ्तार किया. थाना कप्तानगंज पुलिस टीम द्वारा दिनांक 22.02.2023 को समय 17:25 बजे मु0अ0सं0-37/2023 धारा 379,411आईपीसी व 30/2023 धारा 379,411आईपीसी, 02/2023 धारा 457,511आईपीसी से संबंधित अभियुक्त शिवपुजन पुत्र रामप्रकाश निवासी त्रिलोकपुर थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती को चोरी की एक अदद टुल्लू पम्प व 1000₹ नगद के साथ गिरफ्तार किया गया तथा चोरी से संबंधित माल की बरामदगी कर न्यायालय रवाना किया गया.
अभियुक्त का नाम पता पुछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो उसने अपना नाम शिवपूजन पुत्र राम प्रकाश निवासी त्रिलोकपुर थाना कप्तानगंज बस्ती उम्र 24 वर्ष बताया तथा तलाशी से पहने हुए पैन्ट के पिछली जेब से पाच सौ रुपया के दो नोट कुल 1000 रुपया नगद बरामद हुआ तथा पास में पड़े हुए प्लास्टिक के बोरे को खोल कर देखा गया तो बोरे में एक अदद टुल्लु पम्प पुराना इस्तेमाली बोरी में बरामद हुआ जिसके सम्बन्ध मे कड़ाई से पुछताछ किया गया तो अभियुक्त ने बताया कि कल रात में वह त्रिलोकपुर में एक गुमटी से छः हजार रुपाय चोरी किया था जिसमें से पाँच हजार रुपया खर्च दिया तथा उसी मे से यह एक हजार रुपया बचा है तथा टुल्लु पम्प मैने पिकौरा बारी गाव से दिनांक 08.02.2023 को चोरी किया था जिसको बेचने के लिए लेकर जा रहा था कि आप लोगो ने पकड़ लिया. तत्पश्चात पकड़े गये शिवपूजन से कड़ाई से पुछताछ किया गया तो बता रहा है कि दिनांक 31.12.2022 की रात्रि को महुलानी बुजुर्ग चौराहे पर सोनार के दुकान का पीछे से दिवाल काटकर कुछ गहने चुराया था जिसका मुझे बाद में पता चला कि वह गहने नकली थे जिसको मैने ले जाकर नदी में फेक दिया था.
कप्तानगंज पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दुकान में चोरी करने वाले चोर को किया गिरफ्तार